भोजन जन सेवा समिति ने निराश्रित परिवार की बिटिया की शादी में मदद पहुंचाई
फतेहपुर।भोजन जन सेवा समिति द्वारा समाचार पत्र बांटने वाले सिराज अहमद के द्वारा जानकारी दी गयी। कि सरांय की रहने वाले सलीम अहमद जिनका 6 साल पहले रोड एक्सीडेंट में पैर टूट गया। जिससे वह दिव्यांग हो गए और कार्य करने में असमर्थ हैं।जिनकी की बेटी साहिना बानो का विवाह 25 मई को होना है। परिवार की माली स्थिति दयनीय होने की वजह से परिवार के जीविकोपार्जन हेतु बड़ी बहन जावीन बानो जो बीड़ी बनाकर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।पांच बहनों में दो बहनों की शादी हो गई है यह तीसरी शादी है। 10 साल पहले लड़की की मां कैंसर बीमारी होने की वजह से मृत्यु हो गई थी।परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से विवाह संबंधित समान व खाद्य सामग्री ले पाने में असमर्थ है।
जानकारी के अनुसार समिति के द्वारा विवाह में मदद हेतु अल्प प्रयास किया गया दोपहर 1 बजे लड़की की बड़ी बहन को 25किलो आटा,हैंड पर्स,एक जोड़ी सलवार सूट,5लीटर सरसो तेल, 5 लीटर का प्रेसर कुकर, सीलिंग पंखा, विद्युत प्रेस, शरबत सेट, 20 किलो चीनी दिया गया बहन ने जैसे ही यह सब सामान प्राप्त किया वह भावुक होकर समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।साहिना बानो की बारात कटरा अब्दुल गनी के नजमी के साथ होने जा रही है।
समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि समिति के द्वारा यह बिटिया की शादी हेतु,पांचवी शादी में जरूरत के हिसाब से मदद की गई है।।
इस अवसर पर कुमार शेखर, नूर अहमद,नरेश गुप्ता, राजू राइन,वारिस अली शानू,अंकित वर्मा,आदिल भाई,लाला भाई, चुन्ना आदि सहयोगी बने।