चालान की गई बस को धोखाधड़ी से ले जाने पर चालक समेत गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

 चालान की गई बस को धोखाधड़ी से ले जाने पर चालक समेत गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा



आरोपी बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर भेजा गया न्यायालय


बिंदकी फतेहपुर।एआरटीओ द्वारा चालान की गई प्राइवेट बस को धोखा धड़ी से ले गए चालक को बस समेत पुलिस ने पकड़ लिया आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और न्यायालय भेज दिया गया।

बताते चलें कि 9 मई को एआरटीओ द्वारा एक प्राइवेट बस का चालान किया गया था और बस को विंकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप पुलिस सहायता केंद्र परिसर में खड़ा करा दिया गया था लेकिन उसी रात को बस के चालक राज करने चौराहे में लगे पिकेट को बताया की बस छूट गई है इसलिए वह लेकर जा रहा है हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी लेकिन तब तक बस का चालक राजकरण प्राइवेट बस को लेकर निकल जा चुका था जिसके बाद से पुलिस लगातार सक्रिय हुई और खोजबीन करती रहेगी गुरुवार की रात को नगर के कुंवरपुर रोड जनता बाईपास के पास कृष्ण कुमार अग्रवाल के मकान के पीछे प्राइवेट बस खड़ी हुई मिली जिसमें चालक राजकरण भी मौजूद था मुखबिर की सूचना पर सीनियर समझ सकता राजेश कुमार तथा सिपाही नितेश कुमार आज पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बस चालक राज करना को पकड़ लिया साथ में बस को भी कब्जे में ले लिया आरोपी राज करण के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ