वन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी डायलिसिस परि सेवा व ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा
फतेहपुर।राज्यमंत्री,वन,पर्यावरण,जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0,के0पी0 मालिक, सांसद फतेहपुर/ राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस परिसेवा, ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया । इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत किया, इस दौरान उन्होंने मरीजो से अस्पताल द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नागरिको को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए, मरीजो को बाहर की दवा कतई न लिखी जाए । मरीजो को नास्ता, भोजन, दवा आदि नियानुसार दिया जाए । अस्पताल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।
इसके उपरांत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत सेनीपुर मलौनी का स्थलीय जायजा लिया । इस अवसर पर राज्यमंत्री , केंद्रीय राज्यमंत्री ,विधायक अयाह शाह, विधायक खागा, विधायक जहानाबाद, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने चिल्ड्रेन पार्क में पौधरोपण किया । राज्यमंत्री ने विकास खंड तेलियानी के सलेमाबाद गौशाला का जायजा लिया और गौवंशो को गुड़ खिलाया और भूषा, दाना , पशु आहार, हरा चारा, पानी आदि की जानकारी ली, जहाँ पर्याप्त मात्रा में पाया गया । मौके पर 254 गौवंश पाए गए । इस मौके पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौरी माता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर के लठ्ठे तैयार किये जाने की प्रकिया को जाना, महिलाओं द्वारा बताया गया कि अभी तक 10 कुन्तल लठ्ठे के बिक्री की जा चुकी है । महिलाओं द्वारा बनाई जा रही वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारे में भी जानकारी ली और बाजार में सही मूल्य दिलाने के लिए मार्केटिंग आदि के लिए संबंधितों को निर्देशित किया ताकि वर्मी कम्पोस्ट खाद व लठ्ठों को बेचने में कोई समस्या न हो और महिलाओं की आजीविका चलती रहे ।
इस अवसर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर0डी0 अहिरवार, खंड विकास अधिकारी तेलियानी, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य उपस्थित रहे ।