मटौध में पानी की भीषण समस्या बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गांव के लोग

 मटौध में पानी की भीषण समस्या बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गांव के लोग



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद के मटौध में पानी की भीषण समस्या से ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे हैं । बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गांव वासी जब पानी की सप्लाई आती है।तो बदबूदार और गंदा पानी आता है जिससे तमाम तरह की बीमारियां फैलने की आशंका है।ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 मई से लगातार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण यह भी बता रहे हैं की जलनिगम चित्रकूट धाम मंडल बांदा पानी की जलापूर्ति भी नहीं कर रहा हैं

आप को बता दे एक तरह गर्मी का सितम बरकरार है तो वही दूसरी तरह बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण लोगो बताया की गांव में पानी की भीषण समस्या है। जिसके चलते कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहे अधिकारी 10 दिन में एक बार ही आ रहा है पानी वो भी पीने योग नही रहता पानी ग्रामीण परेशान है। और जल सस्थान घर घर पानी पहुंचने का दावा करता है। 


बांदा का जल संस्थान कही न कही डीएम अनुराग पटेल की मेहनत पर पलीता लगा रहे है। डीएम पिछले कई महीने से जल संस्थान को लगातार मीटिंग के माध्यम से निर्देश देते आ रहे है। गर्मी से पहले पानी की व्यवस्था में सुधार कर ले ताकि जनता को पानी की समस्या न होने पाए लेकिन जल सासंथान के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

वही ग्रामीणों का कहना है की पानी न मिलने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए दूर जा कर लाना पड़ रहा है। जिससे घर के बाकी काम नहीं हो पा रहे है। एक भीषण गर्मी उसपर पानी न मिलना एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

टिप्पणियाँ