ससुरखदेरी नदी भाग एक के पुनर्जीवित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत यूथ आइकॉन के नेतृत्व में किया गया श्रमदान

 ससुरखदेरी नदी भाग एक के पुनर्जीवित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत यूथ आइकॉन के नेतृत्व में किया गया श्रमदान



फतेहपुर।ससुरखदेरी नदी भाग एक के पुनर्जीवित करने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपना योगदान देने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश के मार्गदर्शनानुसार डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रमदान किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग के साथ आचार्य रामनारायण,अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव व जीतू जोशी ने दस मीटर के क्षेत्र में ख़ुदाई कर श्रमदान किया।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा मनरेगा के तहत कार्य कर रहे सभी मजदूरों को खाद्य सामग्री(लाई,चना,बिस्कुट,बूंदी इत्यादि) व हाथ धुलने हेतु साबुन एवं इस कड़क धूप में कार्य करने के कारण बीमार न हो इसलिये रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने और लू के प्रकोप को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल,ग्राम प्रधान रामचंद्र व अनीस ,नरेन्द्र उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ