फिर एक नवविवाहिता की दहेज और प्रताड़ना में हुई बली

 फिर एक नवविवाहिता की दहेज और प्रताड़ना में हुई बली



मायके पक्ष ने पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा


ललौली (फतेहपुर)।जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मैनाही डेरा का जहां एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर लिया वही मायके पछ वालों का कहना है कि लड़की को मार पीठ कर के मार डाले हैं इसके बाद फांसी लगाकर टांग दिया गया है बता दें कि लड़की  का मायका दरियाबाद थाना ललौली है लड़की की मां ने बताया कि पति का दूसरी औरत से चक्कर भी चल रहा था जिस से मना करने पर मारता पीटता था और पैसा और दहेज मांगने के लिए कहा करता था। पिता रामैतार निषाद ने तहरीर दिया कि लड़की को आए दिन मारता पीटता था और दहेज व पैसा मांगता रहता था। और रात को भी मारा पीटा था। बाद में फांसी में टांग दिया गया है वही मायके पक्ष वालों ने पति समेत 6 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं घटनास्थल पर पहुंचे ललौली थानाध्यक्ष आलोक कुमार पांडे जांच पड़ताल करके शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिप्पणियाँ