खुले है कपाट,नही पूरी होती आश,ग्राहक हो रहे निराश

 खुले है कपाट,नही पूरी होती आश,ग्राहक हो रहे निराश



बिंदकी फतेहपुर।एटीएम बूथ जरूरतमंद लोगों के लिए पैसे नहीं उगल रहे।लोगो को निराश होना पड़ रहा है।चौडगरा कस्बे में तीन एटीएम बूथ है लेकिन तीनों इस समय डिब्बा साबित हो रहे है।एटीएम से पैसा न निकलने पर लोगो को बैरंग वापस होना पड़ रहा है जिससे ग्राहकों में निराश नजर आती है।

आपको बताते चले कस्बे में बैंक की सुविधाएं प्रदान करने और उपभोक्ताओं को लंबी लाइन से बचाने के लिए तीन एटीएम बूथ है जिनमे बड़ौदा ग्रामीण बैंक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,बैंक आफ इंडिया शामिल है।लेकिन आपको जरूरत पड़ जाए पैसे की और आप डेबिट कार्ड धारक है तो चौडगरा कस्बे से निराश होकर लौटना पड़ सकता है।कस्बे के एटीएम बूथ मात्र खाली डिब्बा बनकर रह गए है।पूरे साल ये एटीएम लोगो को छकाते है।बैंक के समय के साथ खुलते और उसी के साथ बंद होते है पर इनमे कही पैसा नहीं होता तो कही कोई गड़बड़ी होने से पैसा नहीं निकलता है।भले की डिजिटल पेमेंट के लिए लोगो ने कई ऐप का सहारा ले लिया हो आज भी अधिकतर लोग एटीएम बूथ जाकर ही पैसे निकालते है पर कस्बे के एटीएम हमेशा धोका दे देते है।कस्बे के लोगो में इस समस्या को लेकर गुस्सा भी है।और आक्रोशित होना जाहिर सी बात है।

टिप्पणियाँ