अंशू सिंह परमार तथा कुंवर हेमंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ टूर्नामेंट

 अंशू सिंह परमार तथा कुंवर हेमंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ टूर्नामेंट



बबेरू को हरा कर दूसरी बार विजेता बनी टीम सांडा


बाँदा/फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मर्का मंडल के उपाध्यक्ष अंशू सिंह परमार  मंडल महामंत्री हेमंत प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा लगातार दूसरी बार सफल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जय छोटे बड़े देव बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति कार्यक्रम की आयोजक थी। कमेटी के अध्यक्ष रोशन परमार,  उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, संयोजक आनंद कुमार सिंह, पुत्तन सिंह चौहान ,धर्मेंद्र आचार्य  राजू सिंह परमार ,मनोज वर्मा (प्रधान सांडा),आदि ने सहयोग किया जिसमें पूरे बाँदा और आसपास के जनपदों से क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट सफल रहा, टूर्नामेंट के फाइनल में  क्रिकेट टीम सांडा ने अपने 191 स्कोर पर बबेरू की टीम को 112 रनों से हरा कर फाइनल मैच अपने नाम किया। संचालन कर रहे अंशू सिंह परमार तथा  अध्यक्षता कर रहे हेमंत प्रताप सिंह ने सांडा टीम के कप्तान मोहित चौहान को जय छोटे बड़े बाबा टूर्नामेंट ट्राफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही द्वितीय पुरस्कार उप विजेता बबेरू टीम के कप्तान सूरज पाण्डेय को दिया गया वही भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रोत्साहन राशि दी गयी। टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों में गुलशन, अर्जुन मिश्रा, हिमांशु, रज्जू, राम मूरत, नंदू, प्रशांत, योगेश, नीरज, मोहित चौहान, किशन चौहान, गजराज, पुत्तन, अरुण, लिटिल, अनिल पाण्डेय, प्रथम, अमित भंडारी, रोहित, अब्दुल्ला, बाली, बिलाल, शक्तिकांत आदि मौजूद रहे। खास बात ये थी कि क्रिकेट शौकीन भीषण धूप में भी मैच का आनन्द ले रहे थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र