बाइक आगे करना पड़ा मंहगा, नौजवानों ने की जमकर पिटाई
रिपोर्ट श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा- जनपद में गुण्डागर्दी का आलम कुछ यूं है कि पुलिस चौकी के सामने ही उपद्रवी लोगों पर टूट पड़ते हैं। मामला कुछ यूं है कि जमालपुर निवासी शिवपूजन अपनी बच्ची को जिला अस्पताल लेने जा रहे थे। तभी सिविल लाईन चौकी के ठीक सामने अपाचे गाड़ी में सवार तीन लोग रास्ते में झूमकर जा रहे थे। बिना हेलमेट एक गाड़ी में तीन लोगों की सवारी कुछ यूं थी मानो गज रास्ते से जा रहा हो। तभी पीछे से आ रहे जमालपुर निवासी शिवपूजन ने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाकर साइड की पेशकश की। फिर क्या मतांग नौजवानों ने आव देखा न ताव क्रास करने वाली गाड़ी के पीछे बैठे बिजली खेड़ा निवासी नीरज के दनादन तरीके से थप्पड़ बरसाने लगे। इतना ही नहीं विधिवत मारने के बाद चलते चलते गाली देते हुए यह भी कहा कि जानते नहीं हो हम कौन हैं। सुधार देंगे।सिविल लाईन पुलिस चौकी बांदा के ठीक सामने का मामला