कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास संस्थान, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, राधानगर, फतेहपुर रोजगार मेला एवं कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 300 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । रोजगार मेले में साई टे0,वेन्फिसको, रंगरेज वकर्स प्रा0लि0, साफ्टरेज कन्सल्टेन्सी प्रा०लि०, नोएडा द्वारा 16 कॅरियर ब्रिज सॉल्यूशन द्वारा मदरसन,याजाकि इंडिया प्रा०लि0, अहमदाबाद प्रा०लि०,बी0के0ट्रायस प्रा0लि0 भुज, गुजरात द्वारा 22 पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, जालंधर के द्वारा 15,जी04 सिक्योर सोल्यूशन्स प्रा०लि०. लखनऊ द्वारा 04 कल्याणी सोलर पावर द्वारा 05 ब्राइट फ्यूचर द्वारा 10 व वेल्पसन अहमदाबाद द्वारा 12 कुल 84 अभ्यर्थियों का चयन / शार्ट लिस्ट किया गया । जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 12000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । कार्यक्रम में डा० नरेश  प्रधानाचार्य नोडल आई0टी0 आई0  अधोहस्ताक्षरी प्रभारी रोजगार मेला  शशॉक पान्डेय, योगेन्द्र शुक्ल,जिला समन्वयक प्रोजेक्ट हेड अमित उमराव, राकेश कौशल एवं सेन्टर मैनेजर  राम मिलन सिंह  के दिशा निर्देशन में अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग कर साक्षात्कार द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र कुमार यादव, आशीष दीक्षित, चंद्रकिशोर, सुखनंदन सक्सेना, मो. जमीर, संदीप, प्रवीण कुमार,  अम्बुज जैन, कु० पटेल, कु० अर्चना यादव, का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र