फर्जी पैथालॉजी लोगों का कर रही है शोषण

 फर्जी पैथालॉजी लोगों का कर रही है शोषण



स्वास्थ्य महकमें की व्यवस्था में छेद ही छेद


झोलाछापों के यहां आने वाले मरीजों से चलती है फर्जी पैथालॉजी की दुकान


मलवां थाने के कुछ ही दूरी पर चल रही है बिना रजिस्ट्रेशन की लक्ष्य पैथालॉजी


बिंदकी फतेहपुर।जनपद फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में छेद ही छेद नजर आर है...बात चाहे फर्जी हॉस्पिटल की करें झोलाछापों की या फिर फर्जी पैथालॉजी की सब कुछ फर्जी तरीके से धड़ल्ले से चल रहा है...हद तो तब है जब मलवा थाने के चंद कदम की दूरी पर बाकायदा एक दुकान में बोर्ड लगातर संचालन किया जाता है...छोटे-छोटे कस्बे में इस तरह की दर्जनों फर्जी पैथालॉजी संचालित की जा रही है...जिसमें 10वीं और 12वीं पास अनट्रेंड वर्कर काम करते हुए ग्रामीणों इलाकों में संचालित झोलाछापों के यहां आने वाले मरीजों से रिपोर्ट के नाम पर पैसे वसूल किए जा रहे है...सूत्रों की माने तो मलवां थाने की फर्जी पैथालॉजी का संचालन कानपुर का एक युवक करता है...इनके यहां से जारी होने वाली रिपोर्ट कितनी प्रमाणित रहती है...इसका कोई भी भरोसा नहीं है...और इन्हीं फर्जी पैथालॉजी की रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को दवाएं तक दी जाती है...और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे कुंभकरण की नींद सो रहा है।

टिप्पणियाँ