एचटी लाइन की चपेट में आकर ट्रक खलासी सहित दो की मौत

 एचटी लाइन की चपेट में आकर ट्रक खलासी सहित दो की मौत



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से ट्रक खलासी समेत दिहाड़ी विद्युत कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रान्त के जिला अंबाला थाना नारायन मजरे रैनगढ़ गांव लाहा निवासी ट्रक खलासी लखवीर सिंह पुत्र सतपाल 35 वर्ष अपने ट्रक चालक रंजीत सिंह के साथ खाली ट्रक लेकर गाजीपुर थानार्न्तगत भाड़ा लादने गया था। बताते है कि एचटी लाइन ट्रक से छू रही थी जैसे ही खलासी लखवीर सिंह ने ट्रक को छुआ तभी वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार मलवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी रामभूषण का पुत्र अनिल कुमार जो विद्युत विभाग में डेली वेस पर काम करता था बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर वह शहर के डाग बंगला वीआईपी रोड़ स्थिल पोल में चढ़कर काम कर रहा था तभी एचटी लाइन की चपेट में गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


फांसी लगा महिला ने दी जान


फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम भदौहा में शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार भदौहा गांव निवासी शैलेष तिवारी की पत्नी सरस्वती देवी ने शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


शादी में शामिल होने आ रहे चाचा भतीजे को जहरखुरानों ने लूटा


फतेहपुर। महाराष्ट्र प्रान्त के पूना से कमाकर बहन की शादी में आ रहे चाचा भतीजे को जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनके पास रखी 60 हजार की नगदी, दो मोबाइल व कीमती कपड़ो से भरे बैग लूटकर फरार हो गये वही अचेत चाचा भतीजों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने भर्ती कराने आये दो लोगों को ही थाने में बैठाकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावन गांव निवासी जगतपाल की पुत्री शारदा की 11 मई को शादी है जिस पर उसका 19 वर्षीय भाई शुभाष अपने चाचा गोलू पुत्र मन्ना के साथ पूना से शादी समारोह में शामिल होने ट्रेन द्वारा फतेहपुर आये, रात लगभग 9 बजे स्टेशन के बाहर एक ऑटो में सवार होकर शहर के अशोक नगर जाने की बात कहकर बैठ गये। पहले से ही ऑटो में चार लोग मौजूद थे जिस पर ऑटो चालक ने बताया कि यह सवारी है। बातों ही बातों में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चाचा भतीजे को नमकीन, बिस्कुट व पेठा खिलाया, ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे ही दोनों अचेत हो गये तभी ऑटो चालक व सवारी बने बैठे चारों बदमाशों ने दोनों को रोड़ के नीचे उतार दिया इससे पहले बदमाशों ने सुभाष के जेब में रखा 20 हजार रूपये, गोलू की जेब से 40 हजार रूपये व दोनों के पास रखा कीमती दो मोबाइल एवं कपड़ो से भरा बैग लेकर फरार हो गये। वही दोनों को जानने वाले कुछ लोग वहॉ पहुंचे और उन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया वही पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच और भर्ती कराने आये दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाये और पूछताछ शुरू कर दी।


सड़क हादसों में चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान युवती समेत चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया। जानकरी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछरा निवासी रामबाबू का 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश अपने भाई अखिलेश की साली रानी पुत्री संतोष 16 वर्ष निवासी दामोदरपुर थाना खखरेरू को बाइक में बैठाकर कछरा से दामोदरपुर आ रहा था। बाइक जैसे ही कुछ दूर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गिर जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के नवउबाग स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी स्व0 मेवालाल का 26 वर्षीय पुत्र सोनू अपने भतीजे को छोड़कर बाइक से वापस आ रहा था जब वह शहर के नेहरू पार्क के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जबकि थरियाव थाना क्षेत्र के मुनसदापुर गांव निवासी रामलाल की 45 वर्षीय पत्नी रंजना देवी पति के साथ बाइक में बैठकर कही जा रही थी जैसे ही बाइक पश्चिम बाईपास के पास पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सोनू की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


ग्यारह हजार वोल्ट की तार में सरिया छू जाने से चिपक कर युवक की मौत


फतेहपुर।सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर मजरे इजूरा बुजुर्ग गांव में सुबह घर निर्माण कराते समय ग्यारह हजार वोल्ट की तार में लोहे की सरिया छू जाने के कारण चिपक कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो ले गये। जहां पर डाक्टरों के उपचार दौरान मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत दरियापुर मजरे इजूरा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्व 0 छेदीलाल की सुबह मकान निर्माण करवाते हेतु 11000 वोल्ट की तार में सरिया छू जाने के कारण चिपक कर उपचार दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि अपना मकान बनवा रहे थे। और मकान में मजदूर काम कर रहे थे।तभी मजदूरों को काम समझा रहे थे।उसी समय लोहे की सरिया उठाकर दूसरी ओर रखने लगे।तभी मकान के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट की विधुत तार में लोहे की सरिया छू गयी। जिससे चिपक कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसे आनन फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो ले गये। जहां पर डाक्टरों ने उपचार दौरान मौत घोषित कर दिया।वही मृतका की पत्नी सरला देवी ने बताया कि चार पुत्र हैं जिसमें पिंटू, रिंकू, साधना व सबसे छोटा रवि है। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपनी खेती किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।

टिप्पणियाँ