विहिप तथा बजरंग दल ने अवैध टेंपो टैक्सी स्टैंड हटवाने की किया मांग

 विहिप तथा बजरंग दल ने अवैध टेंपो टैक्सी स्टैंड हटवाने की किया मांग



उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बिंदकी फतेहपुर।विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर के अवैध टेंपो टैक्सी बस तथा लोडर स्टैंड हटवाने की मांग की कहा गया कि अवैध स्टैंड के कारण आवागमन बाधित होता है यातायात प्रभावित होता है लोग परेशान होते हैं

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उप जिला अधिकारी से मांग किया कि नगर में जिन जिन स्थानों पर अवैध रूप से टेंपो स्टैंड चल रहे हैं टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं तथा बस एवं लोडर स्टैंड चल रहे हैं इन अवैध अड्डो को हटवाने का काम किया जाए ज्ञापन में कहा गया कि अवैध स्टैंड के कारण नगर में यातायात का संचालन प्रभावित होता है लोग परेशान होते हैं जाम लगता है कभी-कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की मांग पर उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को गंभीरता से लेकर अवध टेंपो टैक्सी स्टैंड हटाने का काम किया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि यह काम लगातार चल भी रहा है आगे इस काम को और तेजी से किया जाएगा इस मौके पर जिला विद्यार्थी प्रमुख हर्षित द्विवेदी नगर मंत्री कुलदीप सिंह नगर सह मंत्री ऋषि शुक्ला मंदिर प्रमुख श्याम नारायण मिस्र नगर अध्यक्ष नर्मदा सागर शुक्ला के अलावा नगर संयोजिका प्रियंका गुप्ता दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका शिवांशी पांडे के अलावा विकास गौतम अरविंद कुमार वर्मा प्रिंस गुप्ता धीरू सजल शर्मा दीप्ति शर्मा सरिता देवी आरती शर्मा मंजू पांडे तथा प्रगति पांडे आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ