साजिश के तहत विधायक की कार में टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

 साजिश के तहत विधायक की कार में टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार



कार में सवार थे पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक जय कुमार सिंह जैकी तथा उनकी धर्मपत्नी सुशीला सिंह


जान से मारने की मंशा से कार में दो बार टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज


बिंदकी फतेहपुर।रात में अपनी धर्म पत्नी के साथ कार से जा रहे पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक तथा उनकी धर्मपत्नी ब्लाक प्रमुख को दूसरी कार से साजिश के तहत जानलेवा हमला करने की नियत से टक्कर मारी गई हालांकि विधायक और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गए दुर्घटना के समय दो आरोपी मौके से भाग निकले जबकि दो आरोपी पकड़े गए लेकिन मौका लगते ही वह भी भाग निकले लेकिन पुलिस ने सक्रियता के चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को करीब 11:00 बजे पूर्व मंत्री तथा बिंदकी क्षेत्र के वर्तमान विधायक जय कुमार सिंह जैकी व उनकी धर्मपत्नी सुशीला सिंह जो कि वर्तमान में मावली क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख हैं एक ही कार में सवार होकर बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित वेद गेस्ट हाउस से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कानपुर अपने घर जा रहे थे जब विधायक की गाड़ी तेंदुली गांव के समीप पहुंची तभी जानलेवा हमले की नियत से कार में तेज टक्कर मारी गई एक टक्कर लगने के बाद दूसरी टक्कर फिर जानबूझकर मारी गई जिसे विधायक की गाड़ी बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि विधायक जय कुमार सिंह तथा उनकी पत्नी सुशीला सिंह बाल-बाल बच गए दुर्घटना के समय दो आरोपी कार से निकल कर मौके से फरार हो गए जबकि दो आरोपी जिसमें कार चालक मोहम्मद हाशिम उम्र 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद नौशाद तथा मोहम्मद मुशर्रफ उम्र 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम दोनों निवासी मोहल्ला मसवानी फतेहपुर पकड़े गए लेकिन चकमा देकर अपने को छुड़ाकर मौके से भाग निकले शुक्रवार की देर रात को कार चालक और दूसरा साथी दोनों को नगर के गांधी चौराहे से सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ पकड़ लिया शनिवार की सुबह दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई इस मामले में शुभम सिंह पुत्र चुन्नू सिंह निवासी मुगल रोड कस्बा बिंदकी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट में ऊपर से दूसरे नंबर की स्टीकर लगी थी इतना ही नहीं कार में हमला करने की नियत से लोहे की रॉड व डंडा भी मिले हैं इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपी पकड़े गए हैं दो फरार हैं जिनकी तलाश जारी है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र