प्राथमिक विद्यालय अस्ती के बच्चों ने निकाला बाल जागरण अखबार

 प्राथमिक विद्यालय अस्ती के बच्चों  ने निकाला बाल जागरण अखबार 



फतेहपुर।जैसा की  हम सभी जानते है अस्ती विद्यालय  अपने नवाचारों के लिये हमेशा  चर्चा में बना रहता है। जिलाधिकारी द्वारा चलाये गए प्रार्थना पंचाग 2 में भी दो सप्ताह से विजेता के रूप में खड़ा हुआ है। इस बार बच्चों ने मिलकर बाल जागरण अखबार निकाला है , जिसमे  प्रथम पेज पर बच्चों ने अपनी  शिक्षिका  आसिया फ़ारूक़ी की मदद से  स्टेट न्यूज़ लिखी है। जिसे लिखने का अंदाज़ बहुत ही  रोचक है इसके बाद दूसरे पेज पर लोकल न्यूज़ लिखी गयी है। जिसे आस पास के बच्चे इकठ्ठा करके लाते है। जिसमे अस्ती  फतेहपुर की कुछ खास ख़बरों को जगह दी जाती है।  मैडम आसिया फरूक़ी  का कहना है इस तरह के प्रयास से  बच्चों को न्यूज़ बनाना और न्यूज़ रीडिंग करना आसानी से सिखाने की कोशिश की जा रही है।  उन्होंने बताया प्रार्थना पंचाग में भी जिला अधिकारी मैडम ने सभी बच्चो को न्यूज़ रीडिंग  सीखने हेतु गतिविधियों को लागू करने के दिशा निर्देश दिए है।  आसिया मैडम का कहना है दैनिक जागरण से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस अखबार का नाम बाल जागरण रखा है।  और नाम को सुनकर ही लोगों में समाचार पढ़ने की रुचि दुगनी हो जाती है। आखिर के दो पन्नो में बच्चों की लिखी कहानियों व कविताओ को  स्थान दिया गया है। और सबसे अच्छा लिख कर लाने वाले को इनाम भी दिया जायेगा।  अब बच्चो में खबरें ढूंढ कर लाने और अपनी लाई ख़बर समाचार पत्र में अंकित करवाने को होड़ लग रही है। ये अखबार  त्रिमासिक निकाला जा रहा है।

इस तरह के नवाचारों से बच्चों में लेखन कौशल का विकास होगा।इसी लिये ये स्कूल स्कूल ऑफ़ इनोवेशन के नाम से भी जाना जा रहा है।

टिप्पणियाँ