ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण

 ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बाँदा - जनपद में आज ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया है जिसमे दवा की वैधता और रखरखाव पर विशेष निगरानी की बाँदा में मेडिकल स्टोरों में नकली दवा बेचने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी जिसके चलते आज सघन चेकिंग के अभियान चलाया गया है टीम के चार सदस्यीय दल ने कई मेडिकल स्टोर में निरीक्षण किया

बता दे कि बाँदा में इन दिनों जगह जगह पर मेडिकल स्टोर की भरमार है जिनमे से कई मेडिकल स्टोर की शिकायत लगातार मिलती रही है जिसके चलते आज ड्रग इंस्पेक्टर औऱ उनकी चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल के पास स्तिथ मेडिकल स्टोर में छापेमारी की जिसमे दवाओं का रखरखाव और वैध दवा के साथ साथ उन दवाओं की वैधता भी जांची है अचानक हुई इस तरह की छापेमारी से वहाँ पर मौजूद सभी मेडिकल स्टोर के मालिकों में हड़कंप मच गया खाद सुरक्षा अधिकारी को लगातार यहाँ के मेडिकल स्टोर की शिकायत मिल रही थी कि प्रतिबंधित दवाएं रखते है औऱ उनका स्टोर भी किया जाता है जिसके चलते टीम ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाया है।

टिप्पणियाँ