अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार, 13 तमंचे व 1 रिवाल्वर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण हुए बरामद
फतेहपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान अ०प०अ० के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 31/05/2022 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये आपरेशन पाताल के क्रम में बिन्दकी पुलिस के द्वारा, थाना बिन्दकी क्षेत्र के अमोली मोड बाहद क्षेत्र ग्राम खजुहा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर में चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामप्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू बाजपेई पुत्र श्रीपाल उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम चौहन थाना हथगाँव जनपद फतेहपुर के कब्जे से 04 अदद तमंचा 315 बोर व पैंट की बायी जेब से 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पकडे गए व्यक्ति से और ज्यादा कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब मैं अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन व अवैध शस्त्रो का निर्माण बिक्री के लिए करता हूं और आज मैं खुद बनाकर बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोग पकड़ लिए मेरा एक साथी रामू उर्फ रामबाबू पासवान पुत्र जियालाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अल्लीपुर बेहरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर फैक्ट्री के पास अन्य बनाने के उपकरण व तमंचा लिए बैठा है। अभियुक्त की निशांदेही पर छत्रपाल सिंह के बंद पडे भट्टे पर दबिश दी गयी तो रामू उर्फ रामबाबू पासवान पुत्र जियालाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अल्लीपुर बेहरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए निकल कर भागा। खण्डहर के कमरे के अन्दर प्लास्टिक की बोरी के नीचे शस्त्र बनाने के उपकरण एक अदद ड्रिल मशीन एक अदद हथौडा 2 अदद रेंती एक लोहे की चादर लम्बाई 02 बालिसत 03 अँगुल चौडाई 04 अँगुल हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम के व अन्य उपकरण बरामद हुये व बगल मे ही एक बोरी पर लगभग 09 अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद तमंचा रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/2022 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 230/2022 धारा
307 IPC पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि यह मेरा पुराना धन्धा है। पहली बार 1992 में शस्त्र फैक्ट्री में हथगांव
थाने से जेल गया था। उसके बाद रायबरेली में थाना सरेनी, कोतवाली, लालगंज तथा फतेहपुर में हुसैनगंज, हथगांव,
कोतवाली थाने से कई बार जेल जा चुका हूँ। आपराधिक इतिहास के विषय में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1. 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर
2. 04 अदद तमंचा 315 बोर
3. 09 अदद तमंचा 12 बोर
4. 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
5. एक अदद भट्टी
6. एक अदद ड्रिल मशीन इलेक्ट्रिक
7. एक अदद हथौडी
8. एक अदद आरी मय ब्लेड फ्रेम
9. नाल पाइप व अन्य उपकरण
नाम पता अभियुक्तगण
1. रामप्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू बाजपेई पुत्र श्रीपाल उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम चौहन थाना हथगाँव जनपद
फतेहपुर
2. रामू उर्फ रामबाबू पासवान पुत्र जियालाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी अल्लीपुर बेहरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर (भागा हुआ)
गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह हेड कांस्टेबल शाहनवाज कांस्टेबल ओबेदुल्ला कांस्टेबल बजरंग बहादुर कांस्टेबल धर्मेंद्र चित कांस्टेबल 16 कांस्टेबल मुकेश कटिहार कांस्टेबल पुष्पेंद्र पुलिस टीम रही मौजूद।