बांदा मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के दो जवानों ने बिछड़े युवक को उसके परिजनों से मिलाया
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के दो जवानों ने बिछड़े युवक को उसके परिजनों से मिलाया मेडिकल कॉलेज बांदा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस जवान आशीष का सराहनीय कार्य डिफ्रेसन में भटक गए युवक को पूछताछ कर उसे उसके परिजनों से मिलाया।
पूरा मामला मेडिकल कॉलेज बांदा पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां पुलिस जवान अपने साथी के साथ ड्यूटी के तहत क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि उन्हें तिंदवारी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला जिससे पूछताछ में पुलिस जवानों को अहसास हुआ कि य तो यह मंदबुद्धि है य डिर्फेशन में है जिसे पकड़कर चौकी ले आए जंहा पर उसने एक कार्ड दिखाया जिसमें किसी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था मोबाइल नंबर मिलाने पर मोबाइल नंबर लड़के के चाचा का निकला जो निवासी ग्राम अनतापुर पुखरायां जनपद कानपुर देहात के होना बताया और लड़के का नाम गोरेलाल पुत्र राम सजीवन कुशवाहा बताया इसके बाद लड़के के पिता रामसजीवन कुशवाहा चौकी आए जिनके सुपुर्द उनके लड़के को कर उन्हें सकुशल उनके गांव वापस भेज दिया गया इस सराहनीय कार्य में कांस्टेबल आशीष एवं कांस्टेबल रवि सिंह की अहम भूमिका रही जिन्होंने रात्रि गश्त के दौरान मिले भूखे प्यासे युवक को खाना खिलाने के बाद उसके परिजनों को सौंपा परिजनों ने दोनों पुलिस जवानों के कार्य की प्रशंसा की एंव आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।