भूसा दान, महाअभियान के तहत, किसानों ने किया भूसा दान, मंडलायुक्त ने किसानों को कहा धन्यवाद,
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - कार्यक्रम में आयुक्त दिनेश कुमार सिंह मौजूद ग्रामीणों से आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बता रहे थे, प्रत्येक गांवों में दूरी और दिशा सूचक बोर्ड लगवाया, अधिकारी लेखपाल और सचिव पहले दलालों के यहां बैठकर काम करते थे, अब सचिव और लेखपाल को ग्राम पंचायत सचिवालय में रोस्टर के मुताबिक बैठकर काम करते हैं, अब उन्होंने सचिव और लेखपालों को घर-घर जाकर समस्याओं का निस्तारण करने प्रार्थना पत्र लेने के लिए निर्देशित किया है, प्रतिदिन जूम के जरिये उनकी मोनिटरिंग करते हैं, सब लेखपाल और सचिव घर-घर जा रहे हैं, इसी बीच उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से पूछ लिया कि सचिव और लेखपाल आपके घर आते हैं, भाई जिनके यहां गए हों हाथ उठाएं वहां मौजूद करीब डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणों में केवल 5 लोगों ने हाँथ उठाया, आयुक्त का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया उन्होंने तत्काल प्रभाव से धौसड के सचिव वीरेंद्र सिंह और लेखपाल धर्मराज कुशवाहा को निलंबित कर दिया। बारात घर में कब्जा, रास्ते को लेकर, पानी की समस्याओं से संबंधित 23 प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने आयुक्त को दिए, सभी के निस्तारण करने का भरोसा दिया।
किसानों में कमलेश पटेल, राजबजदूर सिंह, छेदीलाल सोनी, हुकुम सिंह, शिक्षक जगदीश पटेल, रज्जन सिंह फूलचन्द्र पटेल, संजय छोटेलाल, रामलाल और
धौसड़ प्रधान रामप्रकाश सिंह, सेमरी प्रधान अरुण पटेल, सहिंगा प्रधान दादूराम, जसईपुर अंजली वर्मा, भुजरख प्रधान अरुण कुमार ने 150 कुंतल भूसा दान किया, आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया, भूसे से भरे ट्रैक्टरों को देख गदगद आयुक्त ने किसानों का धन्यवाद किया। कहा कि सभी को ज़कात की भांति अपनी कमाई का कुछ अंश दान करना चाहिए। आप लोग भूसे के रूप में दान कर रहे हैं यह बड़ी बात है। सभी को गौ सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए झलोखर के प्रधान कमलेश कुमार का उदाहरण प्रस्तुत किया।
यहां संत हरिदास बाबा द्वारा बनवाई गई 500 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बावली का पूजन किया। सीढ़ियों से नीचे उतर कर बावली को देखा। हरिदास बाबा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जर्जर हालत बावली की महत्ता बताते हुए आयुक्त से जीर्णोद्धार की मांग की। ग्रामीणों ने धौसड़ मुख्य मार्ग से नदोला तालाब तक व धौसड पुलिया से भुजरख तक सड़क निर्माण की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा नेता रामकरन सिंह बच्चन डीडीसी प्रतिनिधि बलवान सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह संजय, तहसीलदार पुष्पक, बीडीओ अमित यादव, एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा आदि मौजूद रहे।