स्थानांतरण होने पर शाखा प्रबंधक को दी विदाई
जिम्मेदारी व कर्तव्य के प्रति प्रबंधक जी थे सजग
फतेहपुर।मलवा विकास खंड के बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाहजहापुर शाखा प्रबंधक योगेश चन्द्र त्रिपाठी के कानपुर स्थानांतरण होने पर बुद्धवार को शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान बैंक के
ए आई आर आर बी ए आफिसर्स एसोशियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सगुण शुक्ला ने कहा कि अपनी कुशल व्यवहार से त्रिपाठी जी ने कभी भी ग्राहकों को निराश नहीं होने दिया।त्रिपाठी जी हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे।उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी बैंक आगे ही बढ़ता रहा।आम ग्राहकों के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।इस मौके पर शाखा प्रबंधक खजुहा समीर,बकेवर के पुस्पराज सिंह,बिंदकी रोड सुशील गुप्ता, एस के कनौजिया,देवराज सिंह,एच सी बाजपेई,आलोक गौड़,राजवीर सिंह,लल्ला सिंह,देवेंद्र,सर्वेश विश्वकर्मा रहे।