नगर कि गलियों मे चला ईओ का बुलडोजर
खागा (फतेहपुर)। जहां एक ओर पूरे प्रदेश मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है वही खागा नगर पंचायत के ईओ लालचन्द्र मौर्य भी पूरे जोरशोर के साथ गलियों का अतिक्रमण खाली करवाने मे जुटे है।
ताजा मामला खागा नगर के विजय नगर वार्ड नं 11 का है जहां पर एक व्यक्ति द्वारा मेनरोड़ पर टीनसेड डालकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था। और कुछ लोग रेप बनवाकर रास्ता पर अतिक्रमण किये थे ।जिसकी शिकायत मुहल्ले वासियों ने सभासद प्रतिनिधि पंकज पाल से किया तो सभासद ने तुरंत नगर पंचायत के तेजतर्रार ईओ लालचन्द्र मौर्य से शिकायत करते हुये अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा। जिस पर आज शाम को नगर पंचायत ईओ पुलिस फोर्स व बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को खाली करवाया।और लोगों को हिदायत देतें हुये कहां कि जो भी व्यक्ति रोड़ पर अतिक्रमण करेगा उसकी खैर नही।और अतिक्रमण हटवाने मे जो भी खर्चा लगेगा वह भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जायेगा।