अतिक्रमण को लेकर विधायक ने अधिकारियों व्यापारियों के साथ की बैठक
काफिले के साथ पैदल चलकर अतिक्रमण को भी देखा
बिंदकी फतेहपुर।नगर के अतिक्रमण को लेकर पूर्व मंत्री तथा बिंदकी क्षेत्र के विधायक ने तहसील के अधिकारियों नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों तथा व्यापारियों के साथ एक बैठक की जिसमें अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई विधायक अपने काफिले के साथ नगर के कुछ स्थानों पर गए और अतिक्रमण को देखा
गुरुवार को नगर पालिका परिषद में बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने नगर के अतिक्रमण को लेकर उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद निरुपमा प्रताप नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर तथा नगर के तमाम व्यापारियों के साथ एक बैठक की जिसमें नगर के अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई इतना ही नहीं विधायक जय कुमार सिंह नगर के मेन बाजार पाठक बाजार बर्तन बाजार किराना गली में काफिले के साथ पैदल चलकर अतिक्रमण को देखा तथा तोड़े गए अतिक्रमण को भी देखा बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शासन के मनसा रूप नगर पालिका परिषद द्वारा को हटाने का काम चल रहा है अतिक्रमण के कारण रास्ते का आवागमन बाधित होता है नालिया साफ ना होने से बरसात में पानी भरता है इसलिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है लेकिन नगर पालिका परिषद को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी व्यापारी का का कोई बहुत नुकसान ना होने पाए क्योंकि जब व्यापार गड़बड़ होगा तो व्यापारी परेशान हो सकता है इस मौके पर व्यापारी नेता अश्विनी गुप्ता सुशील गुप्ता उर्फ कल्लू लोहिया मोना ओमर शांतिलाल तिवारी कैलाश नारायण शर्मा सभासद रामजी गुप्ता चुन्नू सिंह परिहार अतुल द्विवेदी शुभम सिंह वीरेंद्र दुबे नगर पालिका परिषद के प्रधान मंत्री मनोज शुक्ला सफाई पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।