हम सभी लोग अपने प्रदेश अपने जनपद की खुशहाली और अमन चैन चाहते - मुस्लिम समाज प्रबुद्ध वर्ग
सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बांदा
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - कानपुर में हुए सांप्रदायिक उन्माद की लहर का कुछ आंशिक नजारा जनपद बांदा के प्रमुख स्थानों पर दिखाई दिया।धार्मिक सांप्रदायिकता को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था विशेष धार्मिक स्थलों पर पुलिस पीएसी दल जनपद की नागरिक/रिजर्व पुलिस के बलों को लगाकर सक्रिय रूप से दिखाई दिए।
मुस्लिम संप्रदाय के कुछ अराजक तत्वों के द्वारा जनपद बांदा के प्रमुख स्थानों पर तथाकथित हनीफ नाम के व्यक्ति ने पंपलेट जैसी चीजें बांटी गई, जिसके तहत जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए बांदा मुख्यालय में अशोक लाट तिराहा स्थित मस्जिद के सामने कुछ अराजक तत्व एकत्रित होते हुए देखकर जिला प्रशासन की सक्रियता से उनको समझा बुझा कर हटाया गया।
वहीं पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी अमन चैन पसंदीदा लोगों में कुछ नुमाइंदों ने जिलाधिकारी बांदा के द्वारा राष्ट्रपति भारत सरकार से शिकायत के रूप में दीया ज्ञापन एवं अपील की हम सभी अमन-चैन पसंद मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग से हैं और हम सभी लोग अपने प्रदेश अपने जनपद की खुशहाली और अमन चैन चाहते हम कानपुर में हुए इस सांप्रदायिक तनाव की निंदा करते हैं।
हमारे ज्ञापन का आशय है भारत वर्ष के अंदर सभी संप्रदायों सभी धर्मों के महापुरुषों का किसी भी परिस्थिति में अपमान नहीं होना चाहिए। सभी धर्म के सभी महापुरुषों का पूर्णता सम्मान ही होना चाहिए विवादित बयान देने वाले नूपुर शर्मा के बयान की भर्त्सना एवं निंदा करते हुए उनके ऊपर संवैधानिक रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए।अपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया है जिससे भारत और पूरी दुनिया के अमन
पसन्द हिन्दू मुस्लिमों के दिल दुखी हैं। देश में ऐसे कानून बनाने की जरूरत है कि कोई भारती नागरिक किसी भी धर्म के महापुरूषो का अपमान न कर सके।