राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

 राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि     जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय की अध्यक्षता में आज दिनांक-10.06.2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के सफल आयोजन एवं विशेष लोक अदालत दिनांक 03.07.2022 के सफल आयोजन हेतु प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी।

उक्त बैठक में मो0 अहमद खाॅन अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार पाठक अपर जिलाधिकारी, राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक,आर0एस0 यादव तहसीलदार सदर, इवेन्द्र कुमार तहसीलदार खागा, घनेन्द्र पाल सिंह नायब तहसीलदार बिन्दकी, एवं जगदीश प्रसाद ऐ0ई0 नगर पालिका फतेहपुर उपस्थित रहे।  

बैठक की अध्यक्षता कर रहे  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13.08.2022 एवं विशेष लोक अदालत 03.07.2022 के लिए प्रेषित सम्मन/नोटिसों को ससमय तामिला सुनिश्चित कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस प्रशासन स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार पी0सी0आर0 वैन के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिया गया। 

प्रशासन की ओर से उपस्थित नोडल अधिकारी विनय कुमार पाठक अपर जिलाधिकारी को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्री-ट्रायल केस चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही तहसील स्तर से निस्तारित प्री-ट्रायल मामले वरासतन, खतौनी, आय, जाति, भवन मानचित्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, लोक शिकायत आदि प्रकृति के मामले चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया से कराया जाना सुनिश्चित करे।  बैठक में उपस्थित तहसील स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/तहसीलदारों को यह निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से तहसील स्तर के प्री- ट्रायल मामलों को चिन्हित कर निस्तारित करे। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर निर्गत निर्देशों के क्रम मे जागरूकता कार्यक्रम तहसील स्तर पर किया जाता है। अतः उक्त के क्रम में शिविरों का आयोजन के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करे। नालसा वेब पोर्टल पर जनपद फतेहपुर की दर्ज कम्पलेन्ट जो तहसील स्तर पर लम्बित है उनका नियमानुसार निस्तारण कर आख्या प्रेषित करे। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर नालसा वेब पोर्टल पर जनपद फतेहपुर की दर्ज शिकायतो को एसएलएसए द्वारा नियत की गयी समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करे। 

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विषयों पर छोटी-छोटी वीडियो क्लिपिंग एवं आडियो क्लिपिंग तैयार कर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर एल0ई0डी के माध्यम से एवं विभिन्न स्थानों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रेषित नोटिसो का तामिला कराया जाना सुनिश्चित करे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र