डिस्टिक बर एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह फतेहपुर के दीवानी परिसर में सकुशल हुआ संपन्न।

 डिस्टिक बर एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह फतेहपुर के दीवानी परिसर में सकुशल हुआ संपन्न।



फतेहपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जनपद फतेहपुर के दीवानी परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा, उपाध्यक्ष नीरो रमन,  नवनिर्वाचित सचिव बुद्ध प्रकाश सिंह सहित तमाम विजेता अधिवक्ताओं को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान, निवर्तमान सचिव आशीष गौड़ तथा सैकड़ों अधिवक्ताओं की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ। निवर्तमान समस्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर अधिवक्ताओं के हित के लिए पूर्व की भांति हर संभव कार्य करने की बात कही। वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा किस तरह से अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना है इस पर विस्तृत रूप से सुझाव दिया जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित तथा पूर्व के समस्त पदाधिकारी व मुख्य अतिथि के साथ-साथ सैकड़ों अधिवक्ता रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ