योग दिवस के अवसर पर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में योग एवं प्राणायाम“ विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।आठ वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ० भीमराव आम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय फतेहपुर, में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्राचार्य डॉ० अपर्णा मिश्रा के नेतृत्व में “योग एवं प्राणायाम“ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ० अपर्णा मिश्रा ने कहा कि किसी भी काम को निपुणता से करना ही योग है। योग के द्वारा ही हम उपयोगी, उद्योगी एवं सहयोगी बन सकते हैं। योगाचार्य अंजू अग्रवाल ने महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया, जिनके द्वारा हम मानसिक तनाव, हाई ब्लड प्रेशर, नींद न आना पेट के विभिन्न रोगों, और कमर दर्द आदि से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि हमारी संस्कृति में आरंभ से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के अंतर्गत योग को आदर्श जीवन शैली के रूप में स्वीकार किया गया है। कार्यक्रम के अंत में मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ० चारू मिश्रा ने सभी का धन्यवाद दिया। उक्त कार्यक्रम में डॉ० गुलशन सक्सेना, डॉ० शोभा सक्सेना, डॉ० मीरा पाल, डॉ० शकुंतला, डॉ० लक्ष्मीना भारती, शरद चंद्र राय, डॉ० उत्तम कुमार शुक्ला, डॉ० रेखा वर्मा, डॉ० प्रतिमा गुप्ता, डॉ० अजय कुमार,बसंत कुमार मौर्य, रमेश सिंह, सुश्री ज़िया तस्नीम, सुश्री अनुष्का,
राजकुमार, अशोक कश्यप सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।