टीबी चैम्पियन अब करेंगे लोगों को जागरूक

 टीबी चैम्पियन अब करेंगे लोगों को जागरूक



ब्लाक स्तर पर लोगों से मिलकर टीबी के इलाज और लक्षण के प्रति करेंगे सचेत 


फतेहपुर। क्षय रोग यानि टीबी के प्रति भ्रांति दूर करने और जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू की है। इसके लिए हर ब्लाक में टीबी चॅम्पियन जाकर लोगों से मिलेंगे और बीमारी के प्रति सचेत करेंगे। इसके लिए रीच वर्ल्ड विजन इंडिया यूनाइटेड की ओर से कानपुर और फतेहपुर के टीबी चैंपियन को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला क्षय रोग विभाग के एसटीएस अजीत सिंह ने बताया कि टीबी चैंपियन टीबी मरीजों को प्रेरित करेगे कि बीच में दवा न बंद करें। साथ ही मरीजों को शासन की ओर से संचालित निक्षय पोषण योजना के बारे में भी बतायेंगे। अक्सर देखा जाता है कि टीबी के मरीज दवा तो शुरू कर देते हैं लेकिन बीच में ही छोड देते हैं जिससे कोर्स पूरा नहीं हो पाता। ऐसे में टीबी जड से समाप्त नहीं होती और वह मरीज के लिये घातक साबित हो जाती हैं। इस मौके पर पीपीएम राकेश ने सभी टी बी चैम्पियन को टीबी के लक्षण और निक्षय पोषण योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिले में टीबी के 2645 मरीजों का इलाज चल रहा है। मीटिंग में टीबी चैंपियन कल्पना सिंहए आशीषए विकास राजपूतए रूपाए कुषमाए पवनए सुरेंद्र मिथुन मौजूद रहे। 


इनसेट - 


ब्लाक टीबी चैंपियन 

तेलियानी आशीष, कल्पना

हसवा कुसुम भिटौरा रूपा 

हथगाम मदन चंद्र खागा     मिथुन, पवन धाता नवल 

गोपालगंज विकास बहुआ सुरेंद्र बिंदकी सोहनलाल 

देवमई अभिषेक

टिप्पणियाँ