बजरंग दल तथा विहिप ने फूंका आतंकवाद का पुतला
कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोषों को मारे जाने पर जताई नाराजगी
बिंदकी फतेहपुर।कश्मीर में लगातार आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने से नाराज विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर आतंकवाद का पुतला फूंक दिया और कहा कि यदि आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में लोगों की हत्या बंद नहीं की जाती तो बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं।
शनिवार को नगर के ललौली चौराहे में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंक दिया जिसके चलते मौके पर आसपास भारी भीड़ लग गई बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के लोग भीषण नाराज थे और कहा जिस प्रकार कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की लगातार हत्या की जा रही यह अच्छी बात नहीं है इससे पहले नगर के गांधी चौराहे के पास बाबा कुटी मंदिर परिषद में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोग एकत्र हुए और आतंकवाद का पुतला बनाकर हाथों में लेकर आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए तहसील रोड होते हुए ललौली चौराहे पहुंचे और वहां पर आतंकवाद का पुतला दिया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नर्मदा सागर शुक्ला नगर मंत्री कुलदीप सिंह नगर सह मंत्री अरविंद कुमार गौ रक्षा प्रमुख राजेंद्र यादव नगर सत्संग प्रमुख श्याम नारायण मिश्र बजरंग दल की नगर संयोजक ऋषि शुक्ला जिला विद्यार्थी प्रमुख भारतीय द्विवेदी नगर विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस गुप्ता सहित तमाम विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।