बांदा राजकीय इंटर कालेज के छात्र अनिकेत ने मैथ के विषय में किया टॉप
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आपको बता दे कालू कुंवा बंगाली पुरा स्थित बांदा राजकीय इंटर कालेज के छात्र अनिकेत सैनी ने हाई स्कूल में मैथ में किया टॉप 100 में 100 अंक प्राप्त किए, और अंग्रेजी में 100, में 98 अंक प्राप्त कर किया गौरव हासिल
अनिकेत के पिता कौशल किशोर करते है मजदूरी, बड़ा भाई अभिषेक कुमार कर रहा है नौकरी की तयारी,
अनिकेत ने बताया की मेरे पापा मजदूर है , लेकिन मुझे मेरी पढ़ाई में हर चीज पूरी की है कोई कमी नहीं रही तयारी में और मेरे बड़े भाई भी मेरा बहुत ख्याल रख पेपर की कराई तयारी, और अनिकेत ने बताया की गायत्री नगर बांदा में मैं बंधन मैरिज हाल अजय कोचिंग सेंटर में कोचिंग क्लास करता रहा हूं और मुझे आज जो अंक प्राप्त हुए है उसमे मेरा श्रेय मेरे माता पिता है जो मुझे हौसला दिया मेहनत करके पढ़ा रहे है मेरा श्रेय मेरे सर, को भी है अजय सर व कौशल सर ने बहुत ही मेहनत और हर ट्रिक से में हमे तयारी कराई जिससे मुझे मैथ में 100में100 अंक प्राप्त हुए है, और मेरे इंग्लिश के सर, कौशल गुप्ता सर ने भी बहुत समझाया जिससे मुझे 100, में 98 अंक प्राप्त हुए मेरा कहना यही है कि सही समय में माता पिता और गुरु का ज्ञान मिल जाए तो हर कामयाबी को कोई भी हासिल कर सकता है
इस प्रकार मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं, और आगे मैं अपने माता पिता का और अपने बांदा जनपद का नाम रौशन करूंगा, मैं आगे आफिसर् बनना चाहता हूं जिसके लिए मैं अपनी लगन के साथ तयारी करूंगा,