शीशामऊ में प्राइवेट बुजुर्ग के कर्मचारी की पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या
कानपुर। पुत्र आशीष तिवारी ने लगाए मालिक पर अपने पिता की हत्या के आरोप।सुदामा तिवारी अमित अंब्रेला कान्हा कॉन्प्लेक्स में प्राइवेट कर्मी थे।किसी बात को लेकर ड्यूटी के दौरान विवाद हो गया जिसकी सूचना उन्होंने अपने बेटे आशीष तिवारी को दी कि मेरा कंपनी में विवाद हो गया है जिसके बाद उनका बेटा आशीष तिवारी पिता की जानकारी करने शाम लगभग 6:00 बजे वहां पहुंचा जहां मालिक के द्वारा बताया गया की सुदामा तिवारी अकाउंटेंट के साथ कहीं गए हैं गाड़ी से जिसके बाद उनका पुत्र आशीष तिवारी रात भर पिता को ढूंढता रहा परंतु उनका कहीं पता नहीं चला आज सुबह दिनांक 14/6/ 2022 लंका चौराहा गंगागंज रतनपुर में उनकी लाश मिली पीड़ित नेअपने पिता की हत्या की रिपोर्ट थाना सीसामऊ में दर्ज कराई वही लाश मिलने के चलते थाना पनकी ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा