उपजिलाधिकारी के निर्देशन में खागा की साप्ताहिक बंदी हुई सफल

 उपजिलाधिकारी के निर्देशन में खागा की साप्ताहिक बंदी हुई सफल



खागा(फतेहपुर)। आज दिन बृहस्पतिवार को खागा नगर में उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह की पहल पर  नगर में व्यापारियों के लिए पूर्व से लागू साप्ताहिक बंदी आज पहली बार सफल रही,जैसा कि आप सभी को मालूम है कि खागा नगर में जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बंदी का दिन पूर्व से ही बृहस्पतिवार लागू था,पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते साप्ताहिक बंदी मजाक बन कर रह गई थी पर अब खागा उपजिलाधिकारी अजय नारायण सिंह ने व्यक्तिगत रूप से साप्ताहिक बंदी का संज्ञान लेते हुए साप्ताहिक बंदी को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने के लिए व्यापारियों को सूचना  हेतु एक दिन पूर्व ही एक इलाउंसमेंट सम्पूर्ण नगर में करवाया था,जिसका परिणाम यह हुआ कि आज बृहस्पतिवार को नगर की साप्ताहिक बंदी पूर्णतया सफल रही,मात्र 10% प्रतिशत लोग ही बीच बीच खोल बंद कर रहे थे।जिसका भी संज्ञान उपजिलाधिकारी ने लेते हुए कहा कि नगर में एक दिन की साप्ताहिक बंदी अवश्य ही होना चाहिए,इससे व्यापारी वर्ग वा उनके श्रमिकों को एक दिन का आराम मिल जाता है, उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यापारी साप्ताहिक बंदी नहीं करेंगें,उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने भी उपजिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों वा श्रमिको के लिए एक दिन की बंदी जो कड़ाई के साथ लागू करवाया है,इससे हमारे व्यापारी भाईयों वा उनके श्रमिको को एक दिन का आराम मिल जाएगा,व्यापारी भाई अपने व्यक्तिगत वा व्यापारी कार्यों के लिए बाहर आना जाना हो जाएगा,एक दिन परिवार के साथ भी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा,उन्होंने उपजिलाधिकारी की पहल का स्वागत किया,साथ ही साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने में योगदान देने वाले व्यापारी भाईयों का भी हृदय से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र