धर्म परिवर्तन कराने का बनाया जा रहा है दबाव - पीड़िता

 धर्म परिवर्तन कराने का बनाया जा रहा है दबाव - पीड़िता




चचिया सास पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं वही बॉंदा जनपद से एक मामला सामने आया है जहां पर महिला द्वारा चचिया सास पर धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला के मुताबिक 5 साल पहले मुस्लिम युवक से महिला ने किया था कोर्ट मैरिज अब ससुराली जनों द्वारा धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा है दबाव महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।

आपको बता दें कि बांदा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला छाया सेन पत्नी महबूब निवासी महेश्वरी देवी मन्दिर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे अपना प्रार्थना पत्र दिया और मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 

करीब 5 वर्ष पूर्व मुस्लिम युवक महबूब से कोर्ट मैरिज किया था। जिससे मेरी चचिया सास मुन्नी पत्नी यूसुफ पीड़िता से बहुत नाराज रहती है पीड़िता के मुताबिक चचिया सास  कहती हैं की ये हिन्दुआनी है इसको घर से बाहर निकाल दो या इसका धर्म परिवर्तन करा दो 

 मुझ से कहा कि अगर यहाँ रहना है तो तुमको मुसलमान धर्म स्वीकार करना पड़ेगा नही तो तुम्हे मारकर फेंक देंगे।  पीड़िता पर हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते रहते है। अगर ये शर्त मन्जूर नही है तो तुम्हे गाय के मांस का सेवन करना पड़ेगा  सभी लोग पीड़िता पर घर से निकल जाने का दबाव बनाते है अथवा की स्थिति मे पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

टिप्पणियाँ