अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत परिवार मे मचा कोहराम
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - जनपद के बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड पर एक 18 वर्षीय युवक का शव घर के बाहर छानी के बांस पर गमछा से फांसी पर लटकता शव मिला है। जैसे ही मृतक युवक के पिता रात्रि 12:00 बजे के बाद घर आए, जब देखा तो तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया हैं।
पूरा मामला बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड नेता नगर का है। जहां का रहने वाला कृष्णा पुत्र शिव चंद्र सविता उम्र 18 वर्ष का मकान के बाहर लगी छानी के बास पर गमछा के सहारे फांसी पर लटकता हुआ शव मिला, जैसे ही रात्रि 12:00 बजे के बाद पिता शिवचंद्र सविता शादी समारोह कार्यक्रम के बाद घर आया तब दरवाजे पर ही पुत्र कृष्णा फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं मृतक के पिता शिवचंद्र सबिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं एक शादी समारोह में काम करने के लिए गया था। रात्रि 12:00 बजे के बाद जब मैं घर आया तो यह दरवाजे पर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। तुरंत हमने फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है ,लेकिन पुत्र के गले में गमछे का निशान नहीं है, रस्सी का निशान दिख रहा हैं, हमें लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को गमछे में टांग दिया गया हैं।
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा बताया गया बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड के रहने वाले कृष्णा पुत्र शिवचंद्र का शव फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, फिलहाल घटना की जानकारी के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, और इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।