प्रार्थना का पंचांग-03(फेस-3) के सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक संपन्न

 प्रार्थना का पंचांग-03(फेस-3) के सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक संपन्न



फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे मि अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों के साथ प्रार्थना का पंचांग-03(फेस-3) के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक आहूत की गयी । उन्होंने कहा कि यह अभियान 13 जुलाई, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक चलेगा जो जनपद के समस्त सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रार्थना सभा को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास को जागृत करना, विद्यालयी परिवेश एवं अनुशासन की बेहतर समझ विकसित करना तथा व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।  उन्होंने कहा कि नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों में स्वयं जाकर प्रार्थना का पंचांग अभियान का अवलोकन करें । बच्चों को प्रोत्साहित भी करे, बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा वातावरण भी देने का प्रयास किया जाए। उपजिलाधकारी, खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्रों में प्रार्थना का पंचांग के अवलोकन के साथ यथा सम्भव सहयोग भी करे और निगरानी भी रखे जिससे कि बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़े और न्याय पंचायतवार विजेता विद्यालयों को जो उपहार दिए जाने है में भी सहयोग प्रदान करे । इस अभियान में भी प्रार्थना का पंचांग-1 की सभी गतिविधियों को प्रार्थना सभा मे जारी रखा जाय।

प्रार्थना का पंचाग फेस-3  में-

प्रथम सप्ताह(13 जुलाई से 19 जुलाई 2022 तक) में होने वाले क्रियाकलापों यथा- बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, पड़ोसी जनपदों के बारे में, मनुष्य के बाह्य व आन्तरिक अंगों के बारे में विटामिन व पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देना ।

द्वितीय सप्ताह(20 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक) में  बच्चों को आस पास के लोगो जैसे दर्जी, बढ़ई, टेलर, सुनार, बार्बर आदि के बारे में  जानकारी दी जाय जिससे बच्चों को इनके प्रति सम्मान की भावना जायेगी। पर्यावरण में पौधों का महत्व व पालीथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान, राज्य और राजधानी के बारे में एवं ऐसी बीमारियों जो छुआछूत जैसे हैजा, कोरोना आदि के बारे में जानकारी देना ।

तृतीय सप्ताह(27 जुलाई से 04 अगस्त 2022 तक) में हर हाथ तिरंगा के निर्माण, कलर आदि, पुराने छात्रों(विद्यालय में पढ़ चुके) का सम्मेलन एवं उनको बुलाना, देश की आजादी के नायकों/क्रांतिकारियों/अमर शहीदों, बावन इमली आदि एवं खेलो के बारे में जानकारी देना । 

चतुर्थ सप्ताह(04 अगस्त 14 अगस्त 2022) में शहीदो के बारे में जानकारी व भक्ति गीत आदि के तैयारी के लिए स्कूल परिसर में म्यूजिक सिस्टम, बैंड सिस्टम आदि को उपलब्ध कराए ताकि बच्चे आसानी से सीखकर 15 अगस्त को प्रस्तुतीकरण दे सके , भारत का नक्शा बनाकर प्रस्तुतीकरण आदि के बारे तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि विजेता विद्यालयों के साथ ही लगाए गए नोडल अधिकारी, ग्राम प्रधान को भी सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रभागीय सामाजिक वानिकी रामानुज त्रिपाठी, उपजिलाधकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्या, उपजिलाधकारी खागा  मनीष कुमार, तहसीलदार बिन्दकी, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई  एस0बी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ