राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष आयु तक के किशोर व किशोरियों को खिलाई जाएगी निशुल्क अल्बेंडाजोल की गोलियां
फतेहपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई को जनपद के समस्त राजकीय विद्यालय , सहायता प्राप्त विद्यालय, मदरसों और समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर 01 वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के किशोर / किशोरी को निःशुल्क अल्बेन्डाजोल की गोली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई जायेगी ।
जनपद में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के लक्षित बच्चे किशोर / किशोरी कुल 1227082 है ।
कार्यक्रम की रूप रेखा निम्नवत् है
01 वर्ष से 05 वर्ष तथा 06 वर्ष से 19 वर्ष के स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों पर आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा कृमि मुक्ति की गोलियां निःशुल्क खिलाई जायेगी । 01 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गोलियां नहीं खिलाई जायेंगी ।
06-19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अल्बेन्डाजोल की गोलियां निःशुल्क खिलाई जायेंगी ।
01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूरा बनाकर खिलाई जायेंगी । 02 वर्ष से 03 वर्ष के बच्चों को चूरा बनाकर खिलाई जायेगी । 03 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को 01 गोली चबाकर खिलाना हैं ।
किसी बीमार बच्चे को यह दवा नहीं खिलाई जायेगी ।
यह कार्यक्रम 20 जुलाई 2022 को मनाया जायेगा । जो बच्चे 20 जुलाई 2022 को दवा खाने से वंचित रह जायेगें उनकों 25 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक दवा खिलाई जायेगी ।
यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है इसका कोई गम्भीर प्रतिकूल प्रभाव परिलक्षित नहीं हुआ है । सामान्य रूप से जिन बच्चों में कृमि का संक्रमण होता है उनमें कुछ सामान्य लक्षण जैसे उल्टी, चक्कर आना, पेट दर्द आदि देखा जा सकता है । जो कुछ ही समय में स्वतः ठीक हो जाता है । ऐसी स्थिति में नजदीकी चिकित्सा इकाई पर चिकित्सक से सम्पर्क कर सलाह ली जा सकती है।