वार्ड 12 से जिला पंचायत उप चुनाव में उषा ने भरा पहला नामांकन, पहले जिला पंचायत सदस्य थी मृतक श्वेता सिंह

 वार्ड 12 से जिला पंचायत उप चुनाव में उषा ने भरा पहला नामांकन, पहले जिला पंचायत सदस्य थी मृतक श्वेता सिंह 



बांदा - जिले में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत,ग्राम पंचायत सदस्यों के उप चुनाव को लेकर नामांकन पत्र मिले सुरु हो गए हैं जिनमे जिला पंचायत सदस्य वार्ड 12 से सबसे पहले उषा सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया है जिस पर प्रत्यासियों के समर्थको द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया गया की अब हम लोग अपने क्षेत्र में जन संपर्क करना सुरु कर देंगे हालाकी प्रत्यासी उषा के पति आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं जिसके चलते उन्होंने अपना पर्चा आप से दाखिल किया है वहीं आर ओ सौरभ यादव ने बताया की अभी तक कुल 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है और पहला नामांकन उषा सिंह का हुआ है ।इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह चुनाले,कुँवर पाल सिंह गौरी खुर्द, अरविंद सिंह गौतम चंदवारा, विन्देश्वरी कानाखेड़ा,जयकरन यादव तनगामऊ,सभाजीत सिंह यादव,नीरज सिंह कछवाह,अखिलेश सिंह,अनुभव,दिनेश सिंह गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ