विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये करें आवेदन

 विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये करें आवेदन



फतेहपुर।उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के पुरस्कार दिये जाते हैं ।

*√ राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार ।*

*√ दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार ।*

योजनान्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर में हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सहित कलाकृतियों समयान्तर्गत प्राप्त की जायेगी, जिसकी अन्तिम तिथि 21 जुलाई, 2022 निर्धारित की गयी है । हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सहित कलाकृतियों तथा जमा सभी अभिलेखों का गहन परीक्षण व भौतिक सत्यापन कर यह प्रमाणित किया जायेगा कि पुरस्कार हेतु प्रेषित कलाकृति बनाने हेतु आवेदक को दक्षता हासिल है तथा सम्बन्धित कलाकृति की उत्कृष्ठता प्रमाणित करते हुये कलाकृति की उत्पादन के विभिन्न चरणों / प्रक्रिया की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी की जायेगी । भौतिक सत्यापन में कमिया परिलक्षित होने पर उन्हें इंगित करते हुये मण्डल स्तरीय चयन समिति को समयानुसार संसूचित किया जायेगा । कलाकृतियों का चयन मण्डल स्तर पर नियमावली के अनुसार गठित समिति के द्वारा किया जायेगा। मण्डल स्तर पर भी अभिलेखों का सघन परीक्षण किया जायेगा तथा आवश्यक होने पर भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा । मण्डल स्तर पर गठित समिति द्वारा जिलों से प्राप्त कलाकृतियों में से उत्कृष्ठ कलाकृतियों का चयन किया जायेगा । 

अतः जनपद के इच्छुक हस्तशिल्पियों से अपेक्षा है कि विशिष्ट प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र , फतेहपुर में आवेदन पत्र सहित कलाकृति दिनांक 21 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं ।

टिप्पणियाँ