सीबीएसई बोर्ड 2022 का परिणाम इंटरमीडिएट का आते ही बच्चों के खिले चेहरे


 सीबीएसई बोर्ड 2022 का परिणाम इंटरमीडिएट का आते ही बच्चों के खिले चेहरे


चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस बार भी अपना परचम लहराया


फतेहपुर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से बाजी मारी। चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने अव्वल स्थान हासिल कर विद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया। सीपीएस के मेधावी यों ने सफलता का परचम लहराया । वही विद्यालय का परिणाम100℅ प्रतिशत रहा।आज  सुबह से ही अभिभावकों व शिक्षकों की आंखें कंप्यूटर , मोबाइल पर लगी रहे ,वही सब बेचैन नजर आ रहे थे ।परीक्षा परिणाम घोषित होते ही चेहरो पर मुस्कान आ गए। अनुमान के मुताबिक परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि 96% के ऊपर तीन बच्चे 90% से अधिक 20 बच्चे तथा 60% से अधिक 70 बच्चो का परिणाम रहा । कक्षा 12 की वंशिका सिंह और राशि सलूजा 96.8% अंक के साथ प्रथम स्थान पर,वैसनवी तिवारी 94.4%  के साथ दुसरे स्थान पर , कीर्ति सिंह 93.8% के साथ तृतीय स्थान पर रही ,94 %के साथ खुशी देवी चौथे स्थान पर , 83.8% के साथ नंदिनी गुप्ता पांचवें स्थान पर  रही।  सोशलॉजी और आईपी में वंशिका सिंह और खुशी देवी ने100% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 583 विशेष योग्यता प्राप्त की है ,जो कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक है अंग्रेजी में184 बच्चे , हिंदी में 93 बच्चे आईपी में 58 बच्चे ,इंटरप्रेन्योर में 4 बच्चे फिजिकल में 184 बच्चे रहे। विद्यालय के प्रबंधक  सुनील कुमार श्रीवास्तव , संजय कुमार श्रीवास्तव तथा निर्देशक इंजीनियर मिसेज प्राची श्रीवास्तव प्रधानाचार्य  प्रदीप कुमार पांडे व उप प्रधानाचार्य रहे मौजूद । प्रधानाचार्य, प्रबंधक ने बच्चों का मुंह मीठा कराया। उन्होंने बच्चों के  उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के हेड मिनिस्टर समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला बढ़ा कर और उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र