चौड़ागरा से लेकर ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग बनवाने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक 20 को करेगा पंचायत

 चौड़ागरा से लेकर ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग बनवाने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक 20 को करेगा पंचायत



तहसील परिसर में की गई बैठक में लिया गया निर्णय


बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 जुलाई को यूनियन द्वारा एक महापंचायत की जाएगी जिसमें जर्जर मार्ग मुख्य मुद्दा रहेगा तय किया गया कि यदि कोई सक्षम पदाधिकारी नहीं आता है तो चक्का जाम किया जा सकता है बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई और कहा गया कि शासन द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बनी रहती है।

शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 20 जुलाई को जोनिहा कस्बे में चौकी के सामने एक विशाल पंचायत की जाएगी जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा चौडगरा कस्बे से बिंदकी कस्बा होते हुए ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग रहेगा बैठक में कहा गया कि कई बार आश्वासन के बावजूद भी अभी तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है नगर के कुछ स्थानों पर दिखावे के लिए गड्ढों में बोल्डर डाल दिए गए हैं कहा गया कि पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई बड़ा अधिकारी जब तक मौके पर नहीं आएगा पंचायत शुरू रहेगी बैठक में इसके अलावा काशीराम कानूनी पर भी चर्चा हुई कहा गया जो कालोनिया फिलहाल खाली की गई है उनमें ताला बंद किया गया है पात्र लोगों को आवंटित की जाए बैठक में आरोप लगाया गया कि जब कोई गरीब थाने में जाता है तो पुलिस द्वारा बदसलूकी की जाती है उसकी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है भगा दिया जाता है बैठक में 12 वर्ष से अधूरे पड़े दिन की बाईपास का भी मुद्दा उठा और कहा गया कि लगातार इस मामले को लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है काम कुछ नहीं हो रहा यह भी आरोप लगाया गया की आधार कार्ड बनाने के नाम पर पोस्ट ऑफिस में धन की उगाही हो रही है यह सब बंद होना चाहिए इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद शुक्ला पुन्नू शुक्ला देवदत्त गिरी रज्जन सिंह धर्मपाल सिंह शैलेंद्र शिव निषाद छोटे लाल सोनकर आदि मौजूद रहे


इनसेट


बैठक के दौरान जब यूनियन के लोगों को जानकारी हुई की उनके संगठन का एक कार्यकर्ता बब्बू पाल निवासी मठीठा थाना किशनपुर की खागा तहसील में चल रही बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई है तो बैठक बीच में स्थगित कर दी गई।

टिप्पणियाँ