चोरी के 25 एंड्रॉयड फोन व एक तमंचा के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर भेजा गया न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर।एक माह पहले नगर की एक दुकान में नकब लगाकर 25 एंड्राइड मोबाइल चोरी हुए थे जिसके बाद फिर लगातार पुलिस चोरी के खुलासे का प्रयास कर रही थी इसी के चलते पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें 25 चोरी के एंड्रॉयड फोन व एक तमंचा तथा एक कारतूस के साथ चोर को पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस के अनुसार चोर शातिर अपराधी है और कई जनपदों के अलावा अन्य प्रांतों में भी चोरी की घटनाएं और अपराध की घटनाएं कर चुका है
बताते चलें कि एक माह पहले नगर के गांधी चौराहे के समीप गुड़िया नीम के पास स्थित मिनी टेलीकॉम दुकान के पीछे से नकाब लगाकर रात को अज्ञात चोर 25 एंड्राइड मोबाइल चोरी कर ले गए थे इस मामले में दुकानदार सावंत गुप्ता ने पुलिस ने केस दर्ज कराया था चोरी की इस घटना के बाद से लगातार पुलिस चोरों की तलाश कर रहा था इसी के चलते मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस को जानकारी हुई कि कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर चौराहे में एक शातिर बदमाश खड़ा हुआ है इसके चलते इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन पर कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सुमित नारायण तिवारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह तथा सिपाही नितेश कुमार सिपाही इंद्रवीर तथा सिपाही मुलायम सिंह आदि मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक मोनू पाल पुत्र देव मनिपाल निवासी मउदीपुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर मौके से भागने लगा यह सब पुलिस ने पकड़ कर दबोच लिया तलाशी पर उसके पास एक 315 बोर का तमंचा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की गई तो उसके बताए अनुसार निशानदेही पर 25 एंड्रॉयड फोन बरामद हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय शुक्रवार को भेज दिया इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया चोर शातिर अपराधी है फतेहपुर जनपद के खखरेरू धाता कोतवाली बिंदकी के अलावा झांसी जनपद चित्रकूट जनपद तथा अन्य जनपदों के अलावा अन्य प्रांतों में भी मुकदमे दर्ज हैं।