25000 का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, चढ़ा पुलिस के हत्थे

 25000 का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, चढ़ा पुलिस के हत्थे



फतेहपुर।थाना औंग पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम के साथ हुई शातिर डकैत (25 हजार का इनमिया) मुठभेड़ में घायल। कब्जे से 01 अदद तमंचा, कारतूस, फायर शुदा कारतूस, 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद।

पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पर्यवेक्षण में वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 21.07.2022 को रात्रि में लगभग 10:00 बजे SHO बकेवर द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी पल्सर बाइक से उमर उर्फ लंबू पुत्र अल्ला रक्खु निवासी कस्बा जहानाबाद थाना जहानाबाद नाजिम पुत्र सईद निवासी महोलिया थाना सांड जनपद कानपुर आउटर औंग की तरफ जा रहा था। रोकने पर पुलिस पार्टी पर फायर करके औंग की तरफ भागा जिसकी सूचना जरिये वायरलेस सेट से दी  गयी। सूचना पर SOG टीम व औंग पुलिस द्वारा संग्राम सिंह की अमरूद की बगिया के पास घेर लिया गया। रोकने पर उमर द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना सुरु कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में उमर के पैर में गोली लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी भेजा गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर नाजिम कही भाग गया , जिसकी तलाश की जा रही है । उमर के विरुद्ध गंभीर अपराधों में कुल 08 मुकदमे पंजीकृत हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

टिप्पणियाँ