मुख्य विकास अधिकारी ने प्रार्थना का पंचांग-(फेस-3) अभियान का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 मुख्य विकास अधिकारी ने प्रार्थना का पंचांग-(फेस-3) अभियान का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ



फतेहपुर।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने प्रार्थना का पंचांग-03(फेस-3) अभियान का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया।  यह अभियान 13 जुलाई,2022 से 15 अगस्त, 2022 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से  जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रार्थना सभा को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास जागृत करना, विद्यालयी परिवेश एवं अनुशासन की बेहतर समझ विकसित करना तथा व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।  उन्होंने कहा कि शिक्षकगण इच्छा शक्ति से दृढ़ संकल्पित होकर  अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करे, ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन करे, बच्चों की शिक्षा को उन्नयन तक ले जाने के प्रयास करे। इस अभियान में भी प्रार्थना का पंचांग-1 की सभी गतिविधियों को प्रार्थना सभा मे जारी रखा जाय। प्रार्थना का पंचाग फेस-3  में प्रथम सप्ताह(13 जुलाई से 19 जुलाई 2022 तक) में होने वाले क्रियाकलापों यथा- बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, पड़ोसी जनपदों के बारे में, मनुष्य के बाह्य व आन्तरिक अंगों के बारे में विटामिन व पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देना ।

द्वितीय सप्ताह(20 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक) में  बच्चों को आस पास के लोगो जैसे दर्जी, बढ़ई, टेलर, सुनार, बार्बर आदि के बारे में  जानकारी दी जाय जिससे बच्चों को इनके प्रति सम्मान की भावना जायेगी। पर्यावरण में पौधों का महत्व व पालीथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान, राज्य और राजधानी के बारे में एवं ऐसी बीमारियों जो छुआछूत जैसे हैजा, कोरोना आदि के बारे में जानकारी देना ।

तृतीय सप्ताह(27 जुलाई से 04 अगस्त 2022 तक) में हर हाथ तिरंगा के निर्माण, कलर आदि, पुराने छात्रों(विद्यालय में पढ़ चुके) का सम्मेलन एवं उनको बुलाना, देश की आजादी के नायकों/क्रांतिकारियों/अमर शहीदों, बावन इमली आदि एवं खेलो के बारे में जानकारी देना । 

चतुर्थ सप्ताह(04 अगस्त 14 अगस्त 2022) में शहीदो के बारे में जानकारी व भक्ति गीत का 15 अगस्त को प्रस्तुतीकरण , भारत का नक्शा बनाकर प्रस्तुतीकरण आदि के बारे तैयार किया जाय। प्रार्थना पंचाग-02  के अभियान में जिन विद्यालयों का खराब प्रदर्शन था, उन विद्यालयों के शिक्षको को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि शिक्षक गरिमयी पद का ध्यान रखकर आत्ममंथन करते हुए अभियान को सफल बनाये साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।  उन्होंने कहा की अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त जिला समन्वयक तथा नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसीएमआईएस सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं व अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ