कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने महापुरुषों के जीवन को किया जीवंत
फतेहपुर।आदर्श पब्लिक स्कूल में हथगाम में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्र शेखर आजाद का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार शिवशरण बंधु एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश यादव रहे।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दोनों महापुरुषों को याद किया।
विद्यालय में बच्चों का उत्साह सुबह से ही परवान चल रहा था। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किए जाने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पहली प्रस्तुति राष्ट्रकवि दिनकर द्वारा रचित कविता चढ़ती जवानियों का श्रृंगार मांगता हूं की शानदार प्रस्तुति हर्षिता अग्निहोत्री द्वारा की गई।दर्शकों की करतल ध्वनि हर्षिता के गायन की सफलता का उद्घोष थी।इसके पश्चात चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा बेहद सराहा गया जिसमें देवेंद्र कुमार,आर्यन,नितिन कुमार,आयुष,सुमित तथा निखिल ने हिस्सा लेकर इसे यादगार बना दिया।अगली प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले गीत पर आधारित समूह नृत्य था जिसमें सुर और ताल के जबरदस्त तालमेल के साथ बच्चों ने दर्शकों को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर आधारित थी जिसमें अभिषेक, शिवा,सुशांत,तौकीर तथा अमित पाल ने भाग लेकर तिलक के जीवन को जीवंत कर दिया। अगली प्रस्तुति सावन की रिमझिम फुहारों के सौंदर्य को दर्शाता एक समूह नृत्य थी जिसके बोल रहे चक धूम धूम तथा इंडिया वाले।इस प्रस्तुति में अनन्या सोनी,श्रद्धा यादव,सृष्टि, आयुष,हसन,हेमंत पाल,अल्फिया एवं फलक नाज की शानदार अभिव्यंजना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि एवं शायर शिवशरण बंधु ने विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए बच्चों को आजाद एवं तिलक के जीवन वृतांत से परिचित कराया।
प्रधानाचार्य सतीश द्विवेदी ने आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग हैं और यह कार्यक्रम की शुरुआत है विद्यालय के प्रबंधक प्रबंधक चंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार को शानदार जीत के लिए बधाई दी कार्यक्रम का सफल संचालन प्रिया एवं विनती श्रीवास्तव ने किया।महेश त्रिपाठी,अविनाश मौर्य,ऋतु ठाकुर,साफिया फरहत,दिवांशी, सरिता मौर्या,रीता मौर्या,पूजा चौहान,रेखा श्रीवास्तव,रेखा देवी, जेबा खातून,पूनम आदि शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा।
इस मौके पर नाजिर हाफिज,मोहम्मद उमर,पवन, श्रीमाली,राजमाता,राम फल आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।