श्रम विभाग की योजनाओं एवं उपकर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 श्रम विभाग की योजनाओं एवं उपकर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में श्रम विभाग की योजनाओ एवं उपकर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । 

जिलाधिकारी ने कन्या विवाह सहायता योजनांतर्गत श्रमिक श्रीमती चन्दा पत्नी प्यारे लाल ग्राम-ब्राह्मण तारा ब्लाक बहुवा को रु0 55 हजार पीर गुलाम पुत्र लालमिया ग्राम पनकटा ब्लॉक बहुवा दो पुत्रियों के विवाह रु0 01 लाख, 10 हजार, श्रीमती देवी पत्नी सूरज सिंह ग्राम चकदोस मोहकमवार ब्लाक हथगाम को रु0 55 हजार ।  श्रीमती रीतू देवी पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मोधनपुर ब्लाक तेलियानी को निर्माण कामगार मर्त्यु दिव्यांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना एवं अंत्योष्टि सहायता योजना में रु0 02 लाख 25 हजार एवं श्रीमती नीलम देवी पत्नी पप्पू कुमार ग्राम रजीपुर ब्लाक हथगाम को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत रु0 48274 के स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया ।

उन्होंने निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना, निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना एवं अंत्योष्टि सहायता योजना आदि योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की । 

उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि योजनाओ का सत्यापन सचिवों से इसी माह-जुलाई में ही सत्यापन कराकर सूची उपलब्ध कराए और छूटे हुए ईंट भट्ठे, कार्यदायी संस्थाओं में कार्यरत कामगारों को सूची में सम्मिलित किया जाए और विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को मेरी तरफ से पत्र प्रेषित किया जाए । तथा योजनाओ से संबंधित होर्डिंग बनवाकर कलेक्ट्रेट, तहसील, ब्लॉक, अस्पताल और स्कूलों में पम्पलेट के माध्यम से योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों को योजनाओ की जानकारी हो सके और लाभ उठा सके। उन्होंने वर्ष 2022-23 में उक्त योजनाओ में आवेदन के सापेक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए । 

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि-

निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना 2021-22 में 2820 आवेदन पत्रो के सापेक्ष 1249 लाभार्थियों को रु0 73250000 भुगतान किया गया । 

सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 8838 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 4828 लाभार्थियों को रु0 12474250 भुगतान किया गया ।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 1346 आवेदन पत्रो के सापेक्ष 1118 लाभार्थियों को रु0 3099400 भुगतान किया गया । 

मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 9526 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 6853 लाभार्थियों को रु0 66873547 भुगतान किया गया । 

निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना एवं अंत्योष्टि सहायता योजना वर्ष 2021-22 में प्राप्त आवेदन 1268 के सापेक्ष 815 लाभार्थियों को रु0 139230000 भुगतान किया गया । 

श्रमिको के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं विभाग में संचालित है जिसका पंजीयन कराकर ज्यादा से ज्यादा लाभ ले । श्रमिक अपना आधार कार्ड व बैंक पास बुक की छायाप्रति के साथ लेकर जन सुविधा केन्द्र में जाकर ऑनलाइन कराये और निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 महीने में 90 दिनों तक का कार्य करने का स्वघोषणा सहित रु0 20 पंजीकरण शुल्क, रु0 20 एक वर्ष का अंशदान जमा करें ।  

इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, अधिशाषी अभियंता जल निगम, ईओ नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित श्रमिक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र