करंट लगने से मजदूर की मौत

 करंट लगने से मजदूर की मौत



फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी में सोमवार को मजदूरी करने गये एक लगभग 22 वर्षीय युवक एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ओमप्रकाश रैदास का पुत्र रमेश रैदास जो मजदूरी करता था। बताते है कि वह सोमवार का वह रेवाड़ी मजदूरी करने गया था। बताते है कि सिलेप पड़ने के लिये शटरिंग लगा रहा था तभी सरिया लगाते समय अचानक एचटी लाइन से छू गई जिससे रमेश करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक का चाचा कामता प्रसाद ने दी है। हादसे के बाद मृतक की मॉ ननकी के रो रोकर बुरे हाल है।


चार दिन से लापता वृद्ध का शव जंगल से बरामद


फतेहपुर। चार दिन से लापता एक लगभग 70 वर्षीय वृद्ध का शव किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एकडला जंगल से  ग्रामीणों की सूचना पर बरामद  करते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम लोधन का डेरा मजरे बक्कीपुर गांव निवासी स्व0 बोदीलाल का पुत्र सरदार उर्फ इन्द्रपाल लोधी चार दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। उधर परिजन उसकी खोजबीन आसपास के गांव व रिश्तेदारों में कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नही लगा। सोमवार की शाम ग्रामीणों की सूचना पर किशनपुर पुलिस ने एकडला गांव के समीप जंगल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। विच्छेदन गृह में मृतक के परिजनों ने बताया कि सरदार उर्फ इन्द्रपाल लोधी का काफी दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नही था और चार दिन पूर्व वह घर से निकल गया था। काफी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नही लगा। कल शाम पुलिस द्वारा जानकारी होने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त किया। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया है।


युवक को सर्प ने डसा


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन में मंगलवार की सुबह खेत में नहा रहे 26 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करा गया। जानकारी के अनुसार खेसहन गांव निवासी  राम प्रसाद का पुत्र अभय सिंह आज सुबह खेत में ही नहा रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने डस लिया। उधर परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


किशोरी ने खाया जहर


फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबेसाबाद में मां की डाट से क्षुब्ध 13 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार दरबेसाबाद गांव निवासी जगदीश की पुत्री किरन को मॉ ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया इसी बात से क्षुब्ध होकर किशोरी ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।


सड़क हादसे में तीन घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुये सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग निवासी जगदीश प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र संदीप बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी अमर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मिथलेश दुकान सामान लेने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गई। उधर शहर क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी हितराम तिवारी का 32 वर्षीय पुत्र अतुल तिवारी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।


बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने बहनों को पीटा


फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर उसरैना में सोमवार की शाम बच्चों-बच्चों के विवाद में आधा दर्जन दबंग परिजनों ने सगी बहनों लाठी डण्डो से पीट पीटकर बेदम कर दिया। गंभीर हालत में एक को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार फरीदपुर गांव निवासी अजीम का 18 वर्षीय पुत्री साबरीन व उसकी बड़ी बहन सबीना पत्नी पत्नी शफीक निवासी रोशनपुर थाना अयाना जनपद औरैया जो वर्तमान समय में अपने मायके में ही रह रही है। सोमवार को बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसी रहीम, शलमान, इरफान, इमरान, नौशाद, रूकसाना पत्नी नौसाद, मुस्कान पुत्री रहीम समेत आधा दर्जन लोगों ने साबरीन व उसकी बहन शबीना को बुरी तहर  पीट दिया। जिला चिकित्सालय इलाज करा रही साबरीन ने बताया कि 02 जुलाई को शबीना उसकी बड़ी बहन की पुत्री आसिया दो वर्ष को पड़ोसी ने मार दिया था। जब विरोध किया तो उन लोगों ने हम दोनों बहनों को पीटा था कल शाम वह सामान लेने जा रही थी तभी पड़ोसियों ने उसे व उसकी बहन को लात घूसों से पीट दिया। उसने बताया कि उसको गंभीर चोेटे आने के कारण अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र