पत्नी का कुल्हाड़ी से काटा गला, फिर खुद को करंट लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

 पत्नी का कुल्हाड़ी से काटा गला, फिर खुद को करंट लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस    



न्यूज़।महोबा जिले के कस्बा खन्ना में शुक्रवार की आधी रात करीब एक बजे हुई दिल-दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। मानसिक रूप से बीमार पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं को करंट लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया है।     

कस्बा खन्ना निवासी कौशल किशोर (38) बारह बीघा भूमिप में खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके पिता राजेंद्र गुप्ता की एक साल पहले हृदयाघात से मौत हो गई थी। शुक्रवार की रात पति, पत्नी मंजू (36) व छोटा बेटा अंकित (4) एक कमरे में सो रहे थे, जबकि कौशल की मां माया बड़े नाती अंश (10) के साथ आंगन में लेटी थी। रात करीब एक बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आवाज सुनकर मां माया कमरे के पास पहुंची तो अंदर से कुंडी बंद होने पर लड़ाई-झगड़ा न करने की बात कही। खिड़की से झांककर कमरे में देखने पर कौशल अपनी पत्नी मंजू पर हसिया से हमला कर रहा था। हसिया से हमले के बाद कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन अलग कर दी। 

मां चीखते-चिल्लाते 100 मीटर दूर स्थित खन्ना थाने पहुंची। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने मैन लाइन के कटआउट से तार निकालकर पकड़ लिए। करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई।

मृतक की मां माया ने बताया कि कौशल उसका इकलौता बेटा था और वहीं बुढ़ापे का सहारा था। मानसिक रूप से बीमार रहने के चलते वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माता-पिता की मौत से दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र