साईं ब्यूटी जोन सलून फॉर वूमेन का समाजसेविका डॉक्टर अलका गुप्ता ने किया फीता काटकर उद्घाटन
फतेहपुर शहर के मुराइन टोला टोला पुलिस चौकी के सामने साईं डेंटल हॉस्पिटल के बगल में साईं ब्यूटी जोन सलून फॉर वूमेन का उद्घाटन अलका गुप्ता ने फीता काटकर किया। सलून की संचालिका उपासना साहू ने बताया कि उनके सलून में सभी प्रकार के ब्राइडल मेकअप हेयर स्टाइल हेयर ट्रीटमेंट व महिलाओं से संबंधित जी ट्यूशन के कार्य किए जाएंगे आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं के तरह-तरह के डिजाइनर बाल काटे जाएंगे। और ब्लीच पैचअप कुशल कारीगरों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रवि नाथ गुप्ता ,हरीतिमा गुप्ता डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता , कैलाश नाथ गुप्ता, सूरज ,शिखा श्रीवास्तव, रचना आदि लोग उपस्थित।