सत्ता में नहीं आने के कारण अनाप-शनाप बोल रहे हैं अखिलेश यादव :राहुल प्रधान
न्यूज़।किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान ने लुलु मॉल विवाद पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी को फिर से अवसर दिया है, इसलिए वह अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं.श्री प्रधान ने कहा कि यूपी में कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और कार्रवाई हुई भी है. उल्लेखनीय है कि आज लुलु मॉल विवाद पर अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ से तीखे सवाल पूछे थे.
मॉल नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने की जगह नहीं - राहुल प्रधान
उन्होंने आगे कहा, ' चाहे वह लुलु मॉल हो या कोई भी सार्वजनिक स्थान हो. वो न ही नमाज पढ़ने का स्थान है ना ही हनुमान चालीसा पढ़ने का. जिन्हें यह करना है वह अपने अपने घर में करें. या फिर अपने- अपने धार्मिक स्थलों पर करें. जहां पुलिस के द्वारा लापरवाही हुई है वहां कार्यवाही की गई है.' राहुल प्रधान ने कहा, 'सपा को चुनाव से पहले ही सत्ता में आने का सपना आ रहा था. उनकी पार्टी में गुंडे, माफिया, अपराधी अधिक हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहता है इसलिए जनता ने फिर से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अवसर दिया है. इसी से अखिलेश यादव जी बीच-बीच में अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं जिस आरोप का कोई औचित्य नहीं होता.'
रवि किशन से दिल्ली आवास पर जन्मदिन दी शुभकामनाएं
वहीं, राहुल प्रधान ने आज दिल्ली दौरे पर रवि किशन को जन्मदिन दी शुभकामनाए उन्होंने बताया कि रवि किशन से मिलकर उन्होंने गोरखपुर में गरीबों, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण व युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की और उन पर मार्गदर्शन प्राप्त किया. श्री प्रधान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया गया. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में एक मॉडल के रूप में अमृत सरोवर बनकर तैयार हो. मनरेगा के माध्यम से बहुत सारे काम अच्छे से कराए जा सकते हैं. उन कार्यों को कैसे अच्छा स्वरूप दिया जा सकता है और एक-एक पैसा श्रमिकों के काम आए इन विषयों पर भी मार्गदर्शन लिया।