नाबालिग पुत्री का दुष्कर्मी पिता गिरफ्तार
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 15 जुलाई की सांयकाल अपनी 13 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही ने बताया कि नाबालिग पुत्री को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला पिता अवधेश रैदास रविवार की सुबह करीब दस बजे कहीं भागने की फिराक में पुरईन मोड़ पर कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खड़ा था, तभी मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी का शनिवार को चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके तहत आज आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
सर्प दंश से किशोरी की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईटगाव में रविवार की सुबह धान लगा रही 12 वर्षीय किशोरी को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिजन जबरन शव को मर्चरी हाउस से झाडफूक कराने के लिये ले गये। जानकारी के अनुसार ईटगांव निवासी दिनेश अपने पूरे परिवार सहित धान लगा रहा था बताते है कि वही पुत्री सोनम धान लगा रही थी इसी बीच जहरीले सर्प ने डस लिया इस बात की जानकारी परिजन को हुयी तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहा इमजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित करते हुयंे शव को मर्चरी हाउस मे ंरखवा दिया। कुछ देर बाद एक दर्जन से अधिक मृतका के परिजन आ गये और जबरन शव को मर्चरी हाउस से यह कहकर ले गये कि वह अभी जिन्दा है और उसे झाडफूक कराना है। जिससे वह जिन्दा हो जायेगी।
-----------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएचटू में रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गयी वही पति बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार थरियाव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी शिवकुमार लोधी अपनी पत्नी कुन्ती देवी के साथ सुबह मलवां थाना क्षेत्र के ढोडियाही गावं रिस्तेदारी मेे गया था बताते है कि दम्पति वापस अपने गांव जा रहे थे बाइक जैसे ही शहर क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएचटू पहुची उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दियां। जिससे महिला रोड पा जा गिरी और ट्रक रौदता हुआ निकल गया हालाकि पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया वही पुलिस ने मौके पर पहुच शव केा अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदनगृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया।
-----------------------------
सदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहराणा अपनी ससुराल में रह रहे एक लगभग 35 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर सदिग्ध परिस्थितियों में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के धरमपुर मजरे असवार तारापुर गांव निवासी राजबहादुर का पुत्र प्रीतम उर्फ पप्पू जो अपनी ससुरार बहराणा गांव में रहता था बताते है कि शनिवार की देर रात सदिग्ध अवस्था में उसने घर के अन्दर ही फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई राजा ने अपने भाई के ससुरालीजनो पर किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया।
-----------------------------
युवक ने खाया जहर, रिफर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला कालकन रोड में रविवार की सुबह परिजनो से लडने केे बाद 28 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेता अवस्था में उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के मसवानी मोहल्ला कालकन रोड निवासी रहीस का पुत्र फैजान ने आज सुबह अपने परिजनो से लडने के बाद जान देने के इरादे से जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया।
---------------------------
किशोर नेे किया आत्महत्या का प्रयास
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढीवा मे शनिवार की देर रात मानसिक तनाव के चलते 17 वर्षीय किशोेर ने घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहा उसकी हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गढीवा गाव निवासी इन्द्रपाल का पुत्र राहुल शनिवार की देर रात घर के अन्दर कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया। इसी बीच घर वालो की नजर उस पर पड गयी और तत्काल उसे फासी के फन्दे से छुडा अपने ही निजी वाहन से उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इमरजेन्सी मे तैनात चिकित्सक से किशोर की हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।
-----------------------------
अलग-अलग सडक हादसों में पांच घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत हुये सडक हादसो के दौरान पिता पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के हाकिमपुर खंतवा गांव निवासी जलाल का 45 वर्षीय नसीम अपने 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम के साथ मोटर साइकिल से खागा किसी काम से आ रहा था बताते है कि जैसे ही बाइक थाने के शिपरी गांव के पास पहुची उसी बीच सडक पार कर रही बकरी को बचाने के चक्कर में बाइक अनियत्रित होकर गिर पडी जिससे पिता पुत्र घायल हो गये। इसी प्रकार थरियाव थाना क्षेंत्र के जैथापुर गांव निवासी छेदा का 35 वर्षीय पुत्र धनराज जो ईरिक्शा चालक है जो बिलंदा आ रहा था तभी हस्वा ओवरब्रिज के पास एनएचटू में ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी मनोज तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र अनूप तिवारी अपने चचेरे भाई के साथ अभिनव तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी 17 वर्षीय के साथ हुसेनगांज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत किसी काम में गये थे वापस में लौटते समय बाइक जैसे ही लखनऊ बाईपास एनएचटू में पहुची तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनो घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलो केा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।