पोषण अभियान के अंतर्गत हॉउस होल्ड कंवर्जेंस के बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत हॉउस होल्ड कंवर्जेंस के बढ़ावा देने के लिए एक जिला स्तर पर एक अध्ययन अलाइ एण्ड थ्रIइव(Alive and Thrive) संस्था के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
सुनील कुमार डिप्टी डायरेक्टर अलाइ एण्ड थ्रIइव ने बताया कि अध्ययन में सस्था तकनीक सहयोग प्रदान करेगा। अध्ययन के माध्यम से पोषण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग,जिला कार्यक्रम विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन,द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के barriyar & Motivetor(बधाये और प्रेरक) की समझने का प्रयास किया जाएगा । अलाइ एण्ड थ्रIइव(Alive and Thrive) संस्था के प्रतिनिधि द्वारा प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रकाश डाला गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तीन महीने स्टेडी करना है तो चयनित ब्लाकों के ग्रामों में मोहल्ले बार सेम्पलिंग करे,और विभागों से सहयोग ले।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, अलाइ एण्ड थ्रIइव(Alive and Thrive), राजेन्द्र प्रसाद सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अलाइ एण्ड थ्रIइव(Alive and Thrive), सहित संबंधित उपस्थित रहे।